ड्रेस पाकर खिले उठे क्षेत्र के नौनिहालों के चेहरे शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण क...
ड्रेस पाकर खिले उठे क्षेत्र के नौनिहालों के चेहरे
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर छात्रों को ड्रेस प्रदान की गई। ड्रेस पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे।
आपको बता दें कि, प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार में ड्रेस वितरण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लवकुश की अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चंदापुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान बृजलाल रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। क्षेत्र के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजलाल ने कहा कि, बच्चे राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। इन्हें सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु तैयार करने तथा आपेक्षित ज्ञान व कौशलों से परिपूर्ण बनाने में शिक्षा की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाध्यापक आलोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, आज वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास के कारण जीवन के सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। देश के बच्चे राष्ट्रीय विकास के साथ-साथ वैश्विक विकास के सहभागी और संवाहक बने, इसके लिए शिक्षा के सभी पहलुओं में समय सापेक्ष अपेक्षित परिवर्तन अत्यावश्यक है। कार्यक्रम को सफल बनाने के ज्योति वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
विदित हो कि, प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार के 70 बच्चो को निशुल्क ड्रेस प्रदान की गई। इसी क्रम में क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खानापुर के 73, प्राथमिक विद्यालय पूरे फेरू के 107, प्राथमिक विद्यालय अंदूपुर के 86, प्राथमिक विद्यालय दौतरा के 146 , प्राथमिक विद्यालय आलिमगंज के 65 व प्राथमिक विद्यालय पूरे गरीब के 62 बच्चों को भी गणवेश का वितरण किया गया। जिसे पाकर छात्र प्रफुल्लित हो उठे।
इस अवसर पर रिजवान अहमद, शुभा सिंह, आशीष प्रताप, प्रभात कुमार सिंह, राधा रानी, रामजी, संगीता, शेष दत्त, अंकित कुमार, शेर अली, अनिरुद्ध शुक्ला, मिथिलेश कुमार भास्कर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल सिंह, कुन्नू, राजू व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।