शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चैधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चैधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मैनपुरी शहर में सर्वेश कुमार दिवाकर की हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया तथा अविलम्ब हत्यारों की गिरफ्तारी मांग की।
आपको बता दें कि, श्री चैधरी ने भेजे गये पत्र में लिखा है कि, मैनपुरी शहर के अन्तर्गत मोहल्ला खरगजीत नगर निवासी सर्वेश कुमार दिवाकर (धोबी) अपने परिवार के साथ रहकर हलवाई का काम करते हुए कचौड़ी का ठेला लगाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। वैश्विक महामारी कोरोना में काम न चल पाने के कारण उसने अपनी पत्नी व बच्चों को कुछ दिन के लिए उसके मायके भेज दिया, जिससे कि, उसके ऊपर आर्थिक बोझ कम पड़े और वह किसी तरह से जीवन-यापन कर सके। दिनांक 06-09-2020 की सायंकाल अपने घर में रहकर मोबाइल से ससुराल वालों से बात कर रहा था कि, पत्नी एवं बच्चे कैसे हैं, उनका हाल-चाल ले रहा था, उसकी इस बात को स्थानीय निवासी भी सुन रहे थे, उनको सुनने में आया कि, सर्वेश कुमार अपनी बेटी तथा पत्नी को बेंच दिया है, जबकि सत्यता यह है कि, सर्वेश अपने परिवार से बात कर रहा था, जिसमें बेंचने के बजाय भेजने का जिक्र था, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिना सत्यता जाने गरीब सर्वेश कुमार दिवाकर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया तथा उसे लात-घूसों से बुरी तरह से मारने लगे। यही नहीं उसे गली में दौड़ा-दौड़ाकर मारा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मार से सर्वेश कुमार दिवाकर की मृत्यु हो गई, और मोहल्ले के लोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रभाव के आगे तमाशबीन की स्थिति में रहे। श्री चैधरी ने उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री से मांग किया है कि, जिस प्रकार समाजवादी पार्टी द्वारा मृतक के परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की गयी है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार मृतक के परिवार को बीस लाख रूपये की आर्थिक मदद करते हुए सर्वेश कुमार दिवाकर के हत्यारों के ऊपर वैधानिक कार्यवाही करे, अन्यथा स्थिति में देश का धोबी समाज न्याय की लड़ाई लड़ने हेतु सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।