शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के टूक गांव के रहने वाले एक दिहाड़ी श्रमिक की लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में बीती रात सोत...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के टूक गांव के रहने वाले एक दिहाड़ी श्रमिक की लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में बीती रात सोते समय काले सर्प ने डस लिया। इलाज के लिए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया। जहां पर बताते हैं कि, डाकटरो ने उसे पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर किया था, किन्तु पीजीआई ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर महराजगंज पहुचे। यहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक टूक गांव का रहने वाला देशराज 28 पुत्र राजाराम लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बताते हैं कि, निर्माणाधीन भवन में बीती रात को सो रहा था। रात लगभग 2:30 बजे उसे काले सर्प ने डस लिया, वह जागा और चिल्लाया साथी उसे लेकर तत्काल ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां से उपचार करके डाकटरो ने उसे पीजीआई ले जाने को कहा, पीजीआई ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर यहां गांव आ गए, और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बच्चियां व 1 साल का एक लड़का भी है। धर्मराज के शव के पहुंचने पर गांव में हड़कंप मच गया। कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि, परिजनों ने सर्पदंश से मौत की बात बताई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि, मौत की वजह क्या है। तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।