मौके पर पहुंचकर उखड़वाई विंडो संबंधित अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ ...
मौके पर पहुंचकर उखड़वाई विंडो
संबंधित अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर मजरे भवानीगढ़ में चल रहे अवैध निर्माण को एसडीएम विनय कुमार मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया है, अवैध रूप से निर्माण कर रहे रामचंद्र यादव पर एसडीएम ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि, थाना क्षेत्र के रायपुर मजरे भवानीगढ़ में एक सप्ताह से अवैध निर्माण चल रहा था, जिसकी जानकारी जैसे ही महराजगंज एसडीएम विनय कुमार मिश्रा को हुई, वैसे ही विनय कुमार मिश्रा दल बल के साथ रायपुर मजरे भवानीगढ़ पहुंच गए, जहां उन्होंने बंजर भूमि पर अवैध रुप से निर्माण करा रहे रामचंद्र यादव को पहले फटकार लगाई उसके बाद विंडो और दरवाजा को उखडवा दिया और मुकदमा दर्ज कराने की बात कहते हुए अवैध निर्माण को रुकवा दिया।
उप जिलाधिकारी महराजगंज विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि, गांव के कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि, गांव में अवैध निर्माण चल रहा है, अवैध निर्माण रामचंद्र यादव द्वारा कराया जा रहा था। अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया है। दरवाजा और विंडो को भी उखड़वा कर अलग कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने अवैध रूप से निर्माण कर रहे रामचंद्र यादव के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।