फोटो-सोशल आॅडिट सदस्यों समवर्ती सोशल आॅडिट का प्रशिक्षण देते हुए शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली मे...
फोटो-सोशल आॅडिट सदस्यों समवर्ती सोशल आॅडिट का प्रशिक्षण देते हुए
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली में संस्थान की आचार्य/उपनिदेशक गरिमा सिंह के दिशा निर्देशन में भारत सरकार के आवर्तक मद से वि0ख0 सतांव एवं अमावां के सोशल आॅडिट सदस्यों को समवर्ती सोशल आॅडिट की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गयी। प्रशिक्षण में उपायुक्त मनरेगा पवन कुमार सिंह ने सोशल आॅडिट के सदस्यों को ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों को पारदर्शिता से कार्य करने की सलाह दी, साथ ही कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में कार्य करने पर बल दिया। प्रशिक्षण सत्र प्रभारी एस0के0 बाजपेयी एवं सत्येन्द्र सिंह राणा ने समय-समय प्रर प्रतिभागियों को अनुशासन एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जागरूक किया। प्रशिक्षण में समय-समय पर कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी भी दी गयी। प्रशिक्षण में जे0एन0 लाल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशिक्षक ने समवर्ती सोशल आॅडिट की जानकारी दी।
आपको बता दें कि, बृजपाल एन0जी0ओ0 ने सोशल आॅडिट करने के फार्मेट के बारे में जानकारी देते हुये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियों, टेंडर, कोटेशन आदि की जानकारी विस्तार से जानकारी दी। डाॅ0 शिवमोहन सिंह प्रबंधक, महर्षि बाल्मीकि सेवा समर्पण संस्थान से मनरेगा अधिनियम 2005 की चर्चा करते हुये ग्राम पंचायत में सोशल आॅडिट की भूमिका के बारे में जानकारी दी। डाॅ0 डी0एस0 अस्थाना जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने कोविड-19 की जानकारी एवं बचाव से अवगत कराया। सहायक सत्र प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रशिक्षण में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक प्रतिभागी को मास्क, सैनेटाइजर प्रशिक्षण किट आदि प्रदान किया गया। साथ ही प्रतिदिन 100 रूपये की दर से 300 रूपये आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से दिया जायेगा।