गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए-मनोज पांडेय पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत अवस्थी शिवगढ/रायबरेली: ...
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए-मनोज पांडेय पूर्व कैबिनेट मंत्री
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ/रायबरेली: शिक्षक दिवस के अवसर पर क्षेत्र के ओसाह चौराहे पर प्रबुद्ध सभा द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक व भूतपूर्व सैनिक तथा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक प्रबुद्ध सभा जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊँचाहर विधायक तथा प्रबुद्ध सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मनोज कुमार पांडेय रहे। समारोह में पूर्व विधायक राम लाल अकेला भी मौजूद रहे। प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष आलू महाराज द्वारा सरकार की गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के दृष्टिगत आयोजित समारोह में क्षेत्र के तकरीबन 1 सैकड़ा सेवानिवृत्त शिक्षक व दो दर्जन भूतपूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि, शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध महासभा रायबरेली उत्तर प्रदेश की तरफ से राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा व सपा अध्यक्ष बछरावां विधानसभा ने शिवगढ़ क्षेत्र के ओसाह स्थित अपने प्रतिष्ठान पर भूतपूर्व शिक्षकों व सैनिकों तथा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार पांडेय पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक ऊंचाहार, प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध महासभा, प्रदेश प्रवक्ता समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश रहे। इस मौके पर मौजूद बछरावां विधानसभा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने भूतपूर्व शिक्षक व सैनिको के सम्मान में बोलते हुए कहा कि, बुजुर्गों का तजुर्बा और नौजवानों की ऊर्जा दोनों के संगम से शक्ति बनती है। इस शक्ति को हम सब को संजोकर रखना है। अपने संबोधन के दौरान उन्होने क्षेत्रीय भाजपा विधायक राम नरेश रावत के द्वारा विगत दिनों की गई अभद्र टिप्पणी की भी चर्चा करते हुए आड़े हाथों लिया।
वहीं डॉ मनोज कुमार पांडेय ऊंचाहार विधायक ने कहा कि, शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है, वह जीवन पर्यंत पूरी मजबूती के साथ राष्ट्र के निर्माण में लगा रहता है। श्री पांडेय ने शिक्षक दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि, इस पुनीत अवसर पर सभी आदरणीय गुरुजनों के श्रीचरणों में वे सादर नमन करते है। उन्होंने कहा कि, गुरुदेव अपने आशीष से हम सभी को अभिसिंचित रखें, हम सभी का जीवन पथ मंगलमय करें। श्री पांडेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि, गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविंद दियो बताय। गुरू ही वह व्यक्ति है, जो एक आम इंसान को शिक्षा का पाठ पढ़ाकर उसे खास बना देता है। आज पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। लोग तरह-तरह से अपने शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहे हैं। अंत में उन्होंने सभी को पुनः बधाई देते हुए अपनी बात को समाप्त किया।
इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष ई. वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष शिव शंकर वर्मा, राजू द्विवेदी, दुर्गेश शुक्ला, मनोज तिवारी संजय मोहन त्रिवेदी, मनोज त्रिवेदी, सेवानिवृत्त शिक्षक उमाकांत मिश्रा, राम लखन पांडेय, प्रेम शंकर मिश्रा, जगदीश चौधरी, रामगोपाल, रामकिशोर वर्मा, अश्वनी अवस्थी, चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व सैनिक शिव किशोर पांडेय, द्वारिकाधीश, रामकिशोर, राघवेंद्र शुक्ला, अनुपम दीक्षित, प्रवीण शुक्ला, सुरेंद्र पासवान मायाराम पासवान दयाशंकर मौर्य, श्री कृष्ण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।