प्रणव मुखर्जी के निधन पर महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज द्वारा शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि अधिवक्ताओं ने प्रणव मुखर्जी को महान चिं...
अधिवक्ताओं ने प्रणव मुखर्जी को महान चिंतक, विधि विशेषज्ञ और जनप्रिय नेता बताते हुए कहा कि, वह महान देशभक्त थे
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में महराजगंज बार एसोसिएशन महराजगंज द्वारा शोक सभा का आयोजन करके पूर्व राष्ट्रपति को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बता दें कि, तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में तहसील बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष शिव सागर अवस्थी एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने प्रणव मुखर्जी को महान चिंतक, विधि विशेषज्ञ और जनप्रिय नेता बताते हुए कहा कि, वह महान देशभक्त थे, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने में उन्होंने आखिरी तक काम किया। दलीय निष्ठा होने के बावजूद अन्य दलों में भी उनके समर्थक बड़ी तादाद में थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति में जो शून्य पैदा हुआ है, उसकी भरपाई होना मुश्किल है। कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई, और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता देवी प्रसाद त्रिपाठी, गिरीश चंद्र शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता विद्यासागर अवस्थी, जोध प्रकाश अवस्थी एडवोकेट, भूपेश मिश्रा, मणिकांत दीक्षित, सर्वेश अवस्थी एडवोकेट, अतुल कुमार पांडेय एडवोकेट, जुबेर अहमद, सतीश चंद्र द्विवेदी, के0के0 शुक्ला, कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, स्वप्निल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अशोक यादव, डी0पी0 मौर्या आदि मौजूद रहे।