प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए रानू गुप्ता कोटेदार का उनकी बाग में हुआ अंतिम संस्कार।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र में कोरोना के कहर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को अतरेहटा गांव के कोटेदार रविशंकर उर्फ रानू कोटेदार का शव बाराबंकी के अस्पताल में कोरोना से पीड़ित होकर मरने का समाचार क्षेत्रवासियों को मिला, तो पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज पूरे प्रोटोकॉल के साथ दिवंगत रवि शंकर उर्फ रानू का शव उनके पैतृक गांव अतरेहटा लाया गया, जहां प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए उनकी बाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आपको बता दें कि, मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम महराजगंज विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा के अलावा प्रभारी कोतवाल प्रमोद कुमार सहित बड़ी तादाद में लोगों ने उनका अंतिम संस्कार अपनी देखरेख में कराया। कोटेदार की मौत पर क्षेत्र में शोक का वातावरण रहा व बाकायदे उनका शव एंबुलेंस द्वारा पीपीई किट पहने 4 स्वास्थ्य कर्मी लेकर गांव पहुंचे थे।
Comments
Post a Comment