शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर महराजगंज में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर महराजगंज में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बता दें कि, यहां वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा निकेतन में भाजपा नेता और पूर्व विधायक राजाराम त्यागी के नेतृत्व में लोगों ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री त्यागी ने कहां कि, विश्व के महान आदर्श नेताओं में प्रणव जी बड़े सम्मान के साथ हमेशा याद किए जाएंगे। आने वाली पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा का केंद्र बने रहेंगे।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील त्यागी, चंद्रपाल यादव, महेश प्रसाद, बीडीसी जगदीश लोधी, नान यादव, मोहम्मद ताहिर आदि मौजूद रहे।
उधर कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मौन रखा और उन्हें देश के सबसे आदरणीय और मूर्धन्य राजनीतिज्ञों में से एक बताते हुए कहा कि, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य और पूर्व प्रमुख राम शंकर चौधरी, युवा नेता प्रदीप चौधरी, भरत मिश्रा, हौसला प्रसाद तिवारी, दिनेश मिश्रा, सच्चिदानंद त्रिपाठी, सत्तार बाबा, नगर अध्यक्ष इरशाद आलम, जैनुलाब्दीन उर्फ लाला मनिहार, प्रिंसू वैश्य, रामउदित चौरसिया, गया प्रसाद चौरसिया, जितेंद्र शुक्ला, राहुल सिंह, जीतू पंडित, वरिष्ठ कांग्रेसी कमलाकांत पांडेय आदि ने भी गहरा शोक जताया है।