रायबरेली पुलिस ने वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।। Raebareli news ।।
शिवाकांत अवस्थी
डलमऊ/रायबरेली: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में शनिवार को गदागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित
अभियुक्त अफसर उर्फ पन्नू पुत्र वकील निवासी जलालपुरधई थाना गदागंज को समय करीब 9:30 बजे ग्राम सुल्तानपुर बढैया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त अफसर उर्फ पन्नू ने बताया कि, उसे पैसों की जरूरत थी, आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उसने अपने ही गांव के शिवपाल पुत्र शंकर निवासी जलालपुरधई थाना गदागंज के घर चोरी की थी। भागते समय उसे शिवपाल ने देख लिया था, तथा उसी रात को उसने अपने ही गांव के दूसरे मोहल्ले में अपने दोस्त सलमान पुत्र सारिक निवासी जलालपुर थाना गदागंज के साथ चोरी करने के लिए ही गया था, किंतु घर के मालिक रियाज जग रहे थे। जिस कारण उन्हें राड से मारकर लहूलुहान कर दिया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, मुकदमे के अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास भी गदागंज पुलिस द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अजीत विद्यार्थी, दरोगा राजबहादुर, बड़े बाबू तथा ज्ञान चंद्र सिपाही मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment