शिवाकांत अवस्थी महाराजगंज रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुशमहुरा व पूर्व मा०वि० पूरे बरियार सिंह में छात्र/छात...
शिवाकांत अवस्थी
महाराजगंज रायबरेली: विकासखंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुशमहुरा व पूर्व मा०वि० पूरे बरियार सिंह में छात्र/छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम 10 सितंबर 2020 को ग्राम प्रधान कुशमहुरा शिवकुमार मौर्य, एस0एम0सी0 अध्यक्ष कमलेश कुमार, जूनियर शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जगदेव प्रसाद शुक्ल व संरक्षक समरबहादुर सिहं, दयाशंकर सिंह तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह, ग्राम प्रधान ज्योना शिवानी एस0एम0सी0 अध्यक्ष रामस्वरूप द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिधि जगदेव प्रसाद शुक्ल व विशिष्ट अतिथि समरबहादुर सिंह एवं शिवशंकर सिंह जिलाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह रहे।
आपको बता दें कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला शिवशंकर सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन के निर्देशों का पालन करने तथा समाज में शिक्षकों की भूमिका के दृष्टिगत शिक्षकों द्वारा किये जा रहे विभागीय/सामाजिक कार्यो व ऑनलाइन शिक्षण को सफल बनाने की सराहना कर छात्रों व अभिभावको से विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि, शिक्षा के सामाजिक दायित्व पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक है। विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पीपल के पौधे का रोपण भी अतिथियों द्वारा गया।
उपस्थित अतिथियों, ग्राम प्रधान, अभिभावकों आदि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय के इ0प्र0अ0 अजय कुमार धीमान, इ0प्र0अ0 रामसजीवन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्यामू पाल द्वारा किया गया। इस मौके पर अनुदेशक धुन्नालाल व पिंकीकुमारी, अशोक कुमार, कमलेश कुमारी,श् यामादेवी, निर्मला, राजकली आदि उपस्थित रहें।