शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: बछड़े द्वारा दलित किसान की खेती में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद जब किसान ने बछड़े को पकड़कर गौशाला ल...
महराजगंज/रायबरेली: बछड़े द्वारा दलित किसान की खेती में फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद जब किसान ने बछड़े को पकड़कर गौशाला ले जाने लगा, तो दबंगों ने बछड़ा ले जाने से बलपूर्वक रोका। विरोध करने पर न केवल दलित की जमकर पिटाई की गई, बल्कि उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया। शिकायत मिलने पर महराजगंज पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध मारपीट करने व दलित अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
आपको बता दें कि, विवरण के मुताबिक घटना कसरैला गांव के पास की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे नोखे मजरे दौतरा के रहने वाले राजेंद्र कुमार पुत्र दुखी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि, एक आवारा बछड़ा उसके खेत में कई दिनों से नुकसान कर रहा था, तंग आकर उसने आज बछड़े को पकड़ लिया, और उसे लेकर महराजगंज की गौशाला पहुंचाने के लिए चल दिया, तभी रास्ते में पूरे संतोषपुर मजरे जनई के रहने वाले शिव नायक सिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह और उनके साथ जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज क्षेत्र के गांव भदसाना के रहने वाले रामकरन पुत्र गजोधर मौके पर आ गए और पूंछा कि, बछड़ा कहां ले जा रहे हो। पीड़ित के यह कहने पर कि, गौशाला ले जा रहे हैं। दोनों ने पहले उस उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बछड़ा छुड़ा कर भगा दिया। भुक्तभोगी दलित युवक राजेंद्र घायल हो गया। थाने पहुंच कर उसने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट करने और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।