शिवाकांत अवस्थी बछरावां/रायबरेली: पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय रायबरेली क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चत...
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय रायबरेली क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी महराजगंज के कुशल सर्वेक्षण में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे, अभियान के तहत वांछित/वारंटी/जिला बदर/इनामी अपराधी/संदिग्ध व्यक्तियों के तहत बछरावां पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बना रहे अभियुक्तों का भंडाफोड़ कर उनके कब्जे से माल बरामद करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि, जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से बछरावां पुलिस ने 11 अदद छोटी-बड़ी बैटरी व 4 अदद सोलर पैनल तथा एक अदद देसी नाजायज तमंचा व दो अदद 315 कारतूस बरामद कर मामले का खुलासा करते हुए, सुधीर पुत्र प्रेम शंकर रावत निवासी ग्राम जफरपुरा थाना बछरावां तथा रफीक खां पुत्र शब्बीर खां निवासी ग्राम व थाना निगोहा जनपद लखनऊ जिसके विरुद्ध थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 534/2020 धारा 400A भा0द0वि0 बनाम सुधीर, प्रेमशंकर, सुखई, मुकदमा अपराध संख्या 535/2020 धारा 41/411 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के करते हुए जेल भेज दिया गया है।
मामले में क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि, दोनों अभियुक्त को अघौरा गांव में बनी पुरानी चुंगी के पीछे से चोरी की योजना बना रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा और इनके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है, जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनका अपराधिक इतिहास भी है, जो स्थानीय थाने में दर्ज है।