शिवाकांत अवस्थी महाराजगंज/रायबरेली: शक्तेशगढ़ जनपद मिर्जापुर आश्रम के संस्थापक विख्यात संत स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के स्वस्थ होने ...
शिवाकांत अवस्थी
महाराजगंज/रायबरेली: शक्तेशगढ़ जनपद मिर्जापुर आश्रम के संस्थापक विख्यात संत स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के स्वस्थ होने की कामना को लेकर यहां महराजगंज में भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू के नेतृत्व में भक्तजनों ने हवन पूजन आरती करके उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। यहां अपने राइस मिल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभात साहू के अलावा उनकी पत्नी चेयरमैन सरला साहू आयुष साहू पीयूष साहू के साथ-साथ शिव शरण साहू, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, महेश प्रसाद उर्फ पप्पू बीडीसी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, और इस बात पर खुशी जताई के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर स्वामी अड़गड़ानंद जी से बात करके उनका हाल चाल लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
आपको बता दें कि, प्रभात साहू के पिता लोकतंत्र सेनानी सत्यनारायण गुप्ता, प्रभात साहू की मां श्रीमती राम कुमारी साहू स्वामी अड़गड़ानंद जी के विशिष्ट भक्तों में से एक हैं, और भौसी जनई के पास स्वामी अड़गड़ानंद जी को 10 बीघे जमीन दान करके यहां पर आश्रम का भी निर्माण कराया है। इसके अलावा क्षेत्र के सुधीर जायसवाल, सूर्य लाल जयसवाल, महावीर प्रसाद रस्तोगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सेवा प्रमुख रमेश अवस्थी, लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव आदि ने भी स्वामी अड़गड़ानंद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।