शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष एवं प्रान्तीय व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, पाँच वर्षीय संविदा युवाओं के लिए काला कानून है। कई परीक्षाओं से गुजरने के बाद भी पाँच वर्ष तक संविदा पर नौकरी और उसके बाद भी नौकरी की कोई गारन्टी न देकर युवाओं की भावनाओं के साथ क्रूर मजाक किया गया है।
आपको बता दें कि, श्री रस्तोगी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को अभी और कितना छलेगी, युवा शक्ति को सकारात्मकता की ओर मोड़कर नई ऊँचाइयाँ नापी जा सकती हैं किन्तु भयंकर रूप से बढ़ती बेरोजगारी और लगातार गिरती अर्थव्यवस्था से देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है। भाजपा सरकार ने जनता को सपने तो बहुत दिखाये थे, किन्तु हकीकत में एक भी खरे नहीं उतरे सत्ता पाने के बाद जो हसीन सपने युवाओं को दिखाये गयेे आज उन्हीं को छलने का ऐतिहासिक काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। भाजपा सरकार प्रदेश के नौजवानों के भविष्य को अंधकारमय कर रही है। उसकी इच्छा युवाशक्ति के पूर्ण शोषण और उसे कुंठित कर अपना सेवक बनाने की है। युवा विरोधी कदम उठाकर भाजपा ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है। युवा अब शान्त होकर बैठने वाला नहीं है, ईट का जवाब पत्थर से देगा, भाजपा सरकार ने यदि पांच वर्षीय संविदा काले कानून के प्रस्ताव को वापस न लिया, तो समाजवादी व्यापार सभा का एक-एक कार्यकर्ता युवाओं के हितों के लिए सड़कों पर संघर्ष करने को मजबूर होगा।