शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: कस्बे के एक पैथोलॉजी सेंटर का संचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी होने पर प्रशासन ने उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया है।
आपको बता दें कि, इसके अलावा रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में कोरोना परीक्षण का सिलसिला आज भी चलता रहा। आज ठाकुर पुर गांव में 30 एंटीजन टेस्ट किट द्वारा और 15 rt-pcr टेस्ट किए गए। जबकि सीएचसी परिसर महराजगंज में 19 लोगों का rt-pcr दो लोगों का एंटीजन टेस्ट किट द्वारा परीक्षण किया गया। जिनमें कोई पॉजिटिव पाया नहीं गया। उधर सीएचसी महराजगंज के सामने एक निजी पैथोलॉजी चला रहे संचालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
0 Comments