शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, उत्तर प्रदेश शाखा रायबरेली का अ...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ, उत्तर प्रदेश शाखा रायबरेली का अध्यक्ष बनाया गया है। जिसकी खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। डॉक्टर एलपी सोनकर को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि, 5 सितंबर 2020 को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ0 सैयद अल्ताफ हुसैन द्वारा जो प्रेस विज्ञप्ति जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली के विवाद प्रकरण के संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई थी, उसका संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों से कोई वास्ता नही था। जिसको लेकर संघ के सदस्यों व पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हुआ। जिसके परिपेक्ष में 6 सितंबर 2020 को संघ की आपातकालीन बैठक डॉ0 बीरबल की अध्यक्षता में संपन्न की गई, तथा बैठक में सर्वसम्मति से डॉ0 एलपी सोनकर को संघ का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
अब संघ के समस्त कार्यों का संपादन/निर्णय नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर एलपी सोनकर की अध्यक्षता में लिए जाएंगे। ज्ञात हो कि डॉ0 एलपी सोनकर वर्तमान समय में शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। जो सरल और उदार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है। जिनके कार्यकाल में सीएचसी शिवगढ़ में काफी कायाकल्प हुआ है। विदित हो कि, डॉक्टरी ही एक ऐसा प्रोफेशन हैं, जिसमे डॉक्टर अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि समाज के लिए अपना जीवन व्यतीत करता है। चिकित्सक ईश्वर का दूसरा रूप होते हैं। रोगी की सेवा करना ही उनका परम कर्त्वय है।