रजनीकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के उप डाकघर महराजगंज में आधार कार्ड ना बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी ...
रजनीकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: तहसील क्षेत्र के उप डाकघर महराजगंज में आधार कार्ड ना बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी की चौखट पर गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि, तहसील महराजगंज के उप डाकघर में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो जाते हैं, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख पाते हैं जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक रहता है।
इसी बात के दृष्टिगत आज डाकघर में आधार कार्ड का नामांकन बंद कर दिया गया। जिससे आधार कार्ड बनवाने अथवा संशोधन करवाने आए हुए ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। इस संबंध में आए हुए लोगों ने इस संवाददाता को बताया कि, उन्हें 10 दिन पूर्व टोकन दिया गया था। जब वह आज उप डाकघर महराजगंज पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि, आज आधार कार्ड के नामांकन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी। जिससे ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में आए हुए ग्रामीणों के द्वारा मामला उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा की चौखट पर पहुंच गया। यहां फरियाद लगाने पहुंचें ग्रामीणों को उप जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि, जल्द ही आधार कार्ड नामांकन सुविधा चालू कराई जाएगी, तथा भीड़ को देखते हुए और भी सेंटर आधार कार्ड नामांकन के लिए लगवाएं जाएगें, जिससे किसी को असुविधा उत्पन्न ना हो।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि, उनके बच्चों का आधार कार्ड न बनने से स्कूल में दाखिला नहीं हो पा रहा है। जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब आपको यहां यह बताना जरूरी हो गया है कि, मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र में 15 किलोमीटर की परिधि में कहीं भी आधार कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। जिससे आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ उप डाकघर महराजगंज में लगी रहती है।
मामले में उप जिलाअधिकारी महराजगंज श्री मिश्रा ने कहा कि, जल्द ही आधार कार्ड नामांकन चालू कराया जाएगा तथा भीड़ को देखते हुए आधार कार्ड सेंटरो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। ताकि लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जा सके।