शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: स्थानीय थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बिशुनपुर मजरे बबुरिहा खेड़ा गांव में जहरीले जंतु के काटने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
आपको बता दें कि, घटनाक्रम के अनुसार उक्त गांव निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र राजाराम बीती रात अपने घर में सोया हुआ था।अचानक कान के पास किसी जहरीले कीड़े के द्वारा काट लिया गया। घरवालों द्वारा सर्पदंश की आशंका के मद्देनजर तत्काल लालगंज रोड स्थित डॉक्टर अवस्थी के क्लीनिक पर ले जाया गया। जहां लगभग डेढ़ घंटे डॉक्टर के उपचार के बाद जब मामला गंभीर दिखा तो जवाब दे दिया गया, घर वाले उसे सीएचसी बछरावां लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उक्त युवक की मौत से घरवालों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है, और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
0 Comments