शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत महराजगंज कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी कामया...
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत महराजगंज कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जबकि पुलिस ने संदिग्ध रूप से टहल रहे मुलजिमों को दौड़ाया, उनमें से एक मुलजिम शहजाद उर्फ इमरान पुत्र बादशाह खान निवासी शिवरतन गंज को पकड़ कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। बरामद हुई मोटरसाइकिल जनपद कौशांबी के थाना क्षेत्र पुरामुफ्ती से चुराई गई है। जबकि दूसरा अभियुक्त भाग निकला। उसकी भी तलाश जारी है।
आपको बता दें कि, विगत 15 सितंबर की रात कोतवाली प्रभारी श्री राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने पहरेमऊ हनुमान मंदिर स्थित चंदापुर तिराहे पर चेकिंग लगा रखी थी। तभी दो लोग मोटरसाइकिल से घूमते मिले। जिन्हें पुलिस ने रोका और दौड़ाकर एक अभियुक्त को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 73 के 6594 मिली। जबकि दूसरा अभियुक्त हरकेश पुत्र रामसुख निवासी खैरहना थाना महराजगंज मोटरसाइकिल छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। उसके द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल पल्सर यूपी 70 डीयू 6279 को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि, जब जानकारी की गई, तो इन मोटरसाइकिलों के चोरी जाने का मुकदमा अपराध संख्या 220/20 धारा 420/411 आईपीसी थाना पूरेमुफ्ती जनपद कौशांबी में दर्ज है। कोतवाली प्रभारी ने यह भी बताया कि, गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक असलम अली, उपनिरीक्षक जमुना प्रसाद त्रिपाठी, कांस्टेबल श्याम सुंदर, कांस्टेबल पंकज कुमार भी शामिल रहे। दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है।