शिवाकांत अवस्थी बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीखेड़ा मजरे राजामऊ गांव में भैंस खरीदने आए भैंस व्यापारी पर युवक ने धारदार...
शिवाकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली: थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीखेड़ा मजरे राजामऊ गांव में भैंस खरीदने आए भैंस व्यापारी पर युवक ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, और मौके से फरार हो गया।
आपको बता दें कि, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के थुलेंडी निवासी इब्राहिम 40 पुत्र लल्लन जानवर खरीदने व बेचने का काम करता है। थाना क्षेत्र के ही रानीखेड़ा मजरे राजामऊ गांव का रहने वाले रोहित कुमार पुत्र राम सजीवन ने इब्राहिम को भैंस खरीदने के लिए बुलाया था। सुबह लगभग 9:00 बजे वह भैंस खरीदने के लिए रोहित के पास पहुंचा, तो रोहित ने भैंस दिखाने के लिए उसे कहा की चलो खेत में भैंस है, तभी गांव से बाहर कुछ दूरी पर उसने इब्राहिम के ऊपर बांका से हमला कर दिया। जिससे इब्राहिम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को तड़पता छोड़ हमलावर रोहित मौके से फरार हो गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल इब्राहिम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हलका इंचार्ज अनिल यादव ने बताया कि, व्यापारी अब्राहिम लगभग 1 सप्ताह पूर्व रोहित की भैंस खरीदने के लिए आया था। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया था। उसी विवाद के चलते पुनः रोहित ने इब्राहिम को भैंस बेचने के मकसद से बुलाया और उस पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर बांका भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने इब्राहिम पर हमला किया था, और हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।