शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: क्षेत्र के साधन सहकारी समिति में किसानों की अधिक भीड़ देखते हुए एक-एक बोरी खाद पुलिस की मौजूदगी में वि...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: क्षेत्र के साधन सहकारी समिति में किसानों की अधिक भीड़ देखते हुए एक-एक बोरी खाद पुलिस की मौजूदगी में वितरित कराई गई।
आपको बता दें कि, बुधवार को यूरिया खाद के न मिलने से किसानों में आक्रोश पनप गया था, किसानों की भीड़ अधिक होने के कारण कुछ किसानों में कहासुनी होने लगी थी। साधन सहकारी समिति शिवगढ़ पर 400 बोरी यूरिया ही उपलब्ध थी, किसानों की संख्या अधिक हो जाने के कारण किसानों में आपसी खींचतान शुरू हो गई थी।किसानों द्वारा रायबरेली के जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष को सूचना दी गई, थाना अध्यक्ष ने पहुंचकर किसानों को शांत कराकर गुरुवार को खाद वितरण के लिए आश्वस्त किया था। पुलिस की निगरानी में किसानों की हल्की नोकझोंक के साथ किसानों को एक-एक बोरी यूरिया उपलब्ध कराई गई।
समिति के सचिव जगन्नाथ अवस्थी ने बताया कि, गुरुवार को वितरण के लिए ऊपर से आदेश हुआ था कि, जिससे किसान संतुष्ट हो, वह कार्य किया जाए।इसी क्रम में एक-एक बोरी सभी किसानों को उपलब्ध कराई गई है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अभिषेक सिंह ने बताया कि, 2 दिन बाद यूरिया खाद फिर आने की संभावना है। वर्तमान में 400 बोरी उपलब्ध थी, जो समस्त आए हुए किसानों को बैरंग वापस ना लौटना पड़े इसके लिए एक-एक बोरी उपलब्ध करा दी गई है।
वहीं थाना अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि, समिति पर किसानों के द्वारा यूरिया को लेकर आपसी मनमुटाव था, जिसके कारण वहां पुलिस फोर्स लगाकर निष्पक्ष तरीके से समिति के अधिकारियों की मौजूदगी में वितरण करा दिया गया है।