शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: विद्युत विभाग से नाराज भाजपाइयों ने सब स्टेशन शिवगढ़ पहुंचकर जताई नाराजगी, मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विध...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: विद्युत विभाग से नाराज भाजपाइयों ने सब स्टेशन शिवगढ़ पहुंचकर जताई नाराजगी, मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कार्यकर्ताओं की बात सुनते हुए तत्काल भ्रष्टाचार में संलिप्त लाइनमैनो को हटाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि, विकासखंड क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष गया बक्श सिंह की अध्यक्षता में सबस्टेशन शिवगढ़ पहुंचकर पावर हाउस बंद कराने का प्रयास किया। भाजपाइयों का आरोप था कि, यहां पर तैनात लाइनमैन अवर अभियंता के एजेंट के रूप में काम करते हैं, पूरे क्षेत्र में धन उगाही का कार्य करते हैं। सभी कार्यकर्ता सब स्टेशन शिवगढ़ पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी पर आक्रोश व्यक्त किया। आक्रोश देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत व पूर्व विधायक राजाराम त्यागी तथा जिले के महामंत्री सरोज गौतम ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को शांत किया, तथा विद्युत विभाग के अवर अभियंता अजय कुमार सैनी सहायक अभियंता शशांक गुप्ता, अजय यादव से कार्यकर्ताओं के सम्मान पर चर्चा की। कहा कि, यदि किसी भी भाजपा के कार्यकर्ता के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया, तो कार्यवाही की जाएगी।
मंडल अध्यक्ष गया बक्श सिंह ने बताया कि, सोमवार को पावर हाउस पहुंचकर जनसमुदाय की बात करने का प्रयास किया, तो जेई ने बैठने तक नहीं कहा।इसी बात से कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिम्मेदार नेताओं ने पहुंचकर सभी को शांत करवाते हुए कहा कि, विभाग जनहित में अनवरत हर महीने मीटर रीडिंग ले, अघोषित कटौती पर रोक लगाने को कहा तथा उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान ना किए जाने के भी निर्देश दिए।
क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि, विद्युत विभाग द्वारा किसी भी ग्रामीण उपभोक्ता का शोषण किया गया, तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने बताया कि, भ्रष्टाचार में संलिप्त संविदा लाइनमैन मोहन श्रीवास्तव व हरिशंकर तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, अन्यथा कार्यकर्ता धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। जिस पर अवर अभियंता अजय कुमार सैनी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर हटवाने का आश्वासन देते हुए सभी भाजपाइयों को शांत कराया।
इस अवसर पर नंदकिशोर तिवारी, राकेश बाबू तिवारी, पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार गोस्वामी, सोनू अवस्थी, जितेंद्र सिंह राठौर, रणविजय सिंह, सुत्तन सिंह, रमेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।