शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: सीएचसी महराजगंज में प्रसव के लिए आई एक प्रसूता कोरोना पॉजिटिव निकली। उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि, आज सीएचसी पर 31 लोगों का एंटी जन किट द्वारा टेस्ट कराया गया। जिसमें 30 लोग नेगेटिव आए। यह जानकारी कोरोना के ब्लॉक प्रभारी कमल श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि, कक्केपुर की रहने वाली 26 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने पर यहां लाया गया था। भर्ती करने से पहले एंटीजन टेस्ट किट द्वारा टेस्ट किया गया, तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली।
0 Comments