एसडीएम महानुभावों की सूचना व आवेदन तत्काल कराये उपलब्ध: एडीएम शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को दी जाने वाल...
एसडीएम महानुभावों की सूचना व आवेदन तत्काल कराये उपलब्ध: एडीएम
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 को दी जाने वाली पद्म-विभूषण, पद्म-भूषण तथा पद्म श्रीउपाधियों के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा संस्तुतियां उपलब्ध कराई जाने की अपेक्षा की गई है। जिसके तहत भारत सरकार द्वारा उक्त उपाधियों के लिए आॅन लाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि, यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) राम अभिलाष द्वारा देते हुए बताया गया है कि, उक्त उपाधियों के लिए किन्हीं महानुभावों के लिए संस्तुतियों राज्य सरकार द्वारा आॅन लाइन भारत सरकार को प्रेषित की जानी है। समस्त एसडीएम को निर्देश देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने कहा है कि, आदेशों के क्रम में उपाधियों के लिए किए गए कार्यो के सम्बन्ध में साइटेशन दो प्रतियों में संलग्न प्रपत्र पर वांछित सूचना के साथ तथा सम्बन्धित महानुभावों के आधार कार्ड की छायाप्रति सहित सूचना विगतमाह कार्यालय जिलाधिकारी के रा0सहा0-प्रथम तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में उपलब्ध करवाने हेतु मांगी गई थी। जिससे कि, समेकित की सूचना जिलाधिकारी के माध्यम से गोपन अनुभाग उ0प्र0 शासन लोक भवन व कृषि निदेशालय में उपलब्ध कराई जा सके। यदि कोई पात्र कृषि, रोजगार सृजन, सामाजिक कार्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने/उल्लेखनीय उपलब्धियां हो तो तत्काल उपलब्ध कराई जाये।