कुल संक्रमित, 22 एक्टिव केश शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के केसर खेड़ा मजरे चितवनियां गांव के रहने वाले 55 वर...
कुल संक्रमित, 22 एक्टिव केश
शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज/रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र के केसर खेड़ा मजरे चितवनियां गांव के रहने वाले 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित अधेड़ की एल टू हॉस्पिटल लालगंज में मौत हो गई। जिसकी खबर से क्षेत्र में हडकम्प मच गया, कोरोना संक्रमण से हुई मौत से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। मृतक हार्ट पेशेंट था, जिसे 16 अगस्त को परिजन इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ ले गए थे, जहां जांच में अधेड़ की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आई थी। बाद में परिजन अधेड़ को लेकर लॉरी हॉस्पिटल गए थे जहां जांच में अधेड़ की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके चलते 20 अगस्त को लालगंज रेल डिब्बा कारखाना स्थित एल टू हॉस्पिटल में अधेड़ को भर्ती किया गया था। जहां गुरुवार की देर शाम अधेड़ की मौत हो गई।
आपको बता दें कि, शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एलपी सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिवगढ़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है। शिवगढ़ क्षेत्र में अब तक कुल 22 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 7 एक्टिव केश हैं। शुक्रवार को अधेड़ के पैतृक गांव में सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक प्रशासनिक देखरेख में पीपीई किट पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, कोविड-19 प्रभारी डॉ. पीके वैसवार, शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. एलपी सोनकर, थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।