शिवाकांत अवस्थी महराजगंज/रायबरेली: विगत शनिवार को कोविड-19 की जांच कार्य के दौरान उस समय हड़कंप मच गया था, जब सीएचसी परिसर में एंटीजन ट...
महराजगंज/रायबरेली: विगत शनिवार को कोविड-19 की जांच कार्य के दौरान उस समय हड़कंप मच गया था, जब सीएचसी परिसर में एंटीजन टेस्ट किट द्वारा की गई जांच में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे, जिसमें से मऊ गर्बी गांव का रहने वाला मरीज अस्पताल से चकमा देकर भाग निकला था, जबकि दूसरे मरीज को level-1 हॉस्पिटल भेजा गया था, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद आज उसे ढूंढ निकाला गया, जो मऊ की बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का एक कर्मचारी कैड़ावा गांव का रहने वाला था।
आपको बता दें कि, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कमल श्रीवास्तव ने इस संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि, बीते शनिवार को एंटीजन टेस्ट किट के द्वारा जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गया, जो व्यक्ति भागा था उसे आज ढूंढ निकाला गया है, उन्होंने बताया कि, मऊ गर्बी स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा का एक कर्मचारी था, जो कैड़ावा गांव निवासी है, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे कोविड-19 हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कमल श्रीवास्तव ने आगे बताया कि, कोविड-19 के तहत चलाए जा रहे जांच अभियान में आज हलोर गांव में 16 rt-pcr और 16 एंटीजन टेस्ट किट द्वारा सैंपल लिए गए हैं। वहीं सीएचसी महराजगंज परिसर में भी 10 लोगों का एंटीजन टेस्ट किट द्वारा जांच की गई है। जिसमें एंटीजन किट द्वारा किए गए सभी टेस्ट नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि, आरटीपीसीआर द्वारा लिए गए सैंपल टेस्ट के लिए पीजीआई लखनऊ भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल सकेगी।