शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के सभी शिक्षकों व गुरूजनों को हार्दिक बधाई दी। ...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के सभी शिक्षकों व गुरूजनों को हार्दिक बधाई दी।
आपको बता दें कि, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शिक्षक दिवस पर सुख व समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि, शिक्षा मानव की अनमोल निधि है व शिक्षक उसकी गरिमा। देश के गौरव डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने गुरूओं की महिमा और गुरूत्व को पहचाना था। देश व समाज के विकास में शिक्षकों व गुरूओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक विद्यालय, स्कूल आदि संस्थाओं में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ ही अनुशासन मजबूत तथा पढ़ने की ललक को सबल बनाने में अहम भूमिका निभाने के साथ ही संर्वागीण विकास की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने आहवान किया कि, शिक्षक स्वस्थ और सम्पन्न समाज के निर्माण में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम सहित जागरूकता के साथ ही अपने ज्ञान संस्कार और निष्ठा का सर्वोत्तमदान विद्यार्थियों को निस्वार्थ निरन्तर देते रहे।
शिक्षक दिवस पर पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट, एडी सूचना प्रमोद कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर मालवीय, बीएसए आनन्द प्रकाश शर्मा ने भी हार्दिक बधाई दी है।