शिवाकांत अवस्थी रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती...
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 02 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर समाजवादी पार्टी रायबरेली द्वारा जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव की अगुवाई में दो घंटे मौनवत रखकर सत्याग्रह किया गया। पदाधिकारियों ने गाँधी जी के चित्र पर माल्र्यापण एवं पुष्पांजलि कर मौनव्रत धारण किया।
आपको बता दें कि, सत्याग्रह में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हैवानियत का शिकार बेटी का प्रशासन द्वारा परिजनों की गैर मौजूदगी में अन्तिम संस्कार क्यों किया गया, किसान विरोधी बिलों के जरिये किसानों को खेत मालिक की जगह मजदूर बनाने की साजिश व समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, प्रदेश में कानून व्यवस्था का बदतर होना, ऐतिहासिक बेरोजगारी जैसी समस्याओं की लिखी तख्तियों को लेकर मौन धारण कर विरोध जताया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता लाल टोपी लगाकर शामिल हुए।
सत्याग्रह के उपरान्त जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि, महात्मा गाँधी ने अथक संघर्ष कर देश को आजाद कराया और सपना देखा था कि, देश में अमन चैन रहे, सबको समान अधिकार मिले, किसानों को खुशहाली मजदूरों को काम नौजवानों को रोजगार मिले, सबकी सुरक्षा हो, सभी को न्याय मिले, परन्तु भाजपा सरकार ने किसानों को बदहाल बना दिया, उर्वरक और अपनी उपज का निर्धारित मूल्य न मिलने से किसान तबाह हो गया है। नये किसान अध्यादेश से व अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जायेगा। मजदूरों का शोषण, छात्रों का भविष्य अंधकारमय, नौजवान हताश एवं व्यापारी निराश है, उ0प्र0 में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है, हाथरस की बेटी के साथ-साथ अनेकों महिलाओं के साथ अत्याचार एवं अन्याय हो रहा है।
बेरोजगारी चरम पर है, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, नेताओं को प्रतिदिन पुलिस की लाठी की बदौलत जनहित के मुद्दे उठाने से रोका जा रहा है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत को योगी सरकार कलंकित कर रही है। उन्होनें कहा कि वर्तमान उ0प्र0 की योगी सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरशद खान, हाजी मो0 इलियास, मुकेश रस्तोगी, राजेश मौर्य, दिनेश पाल, ओ.पी. यादव, रामस्वरूप पासी, रवीन्द्र पाण्डेय, शिवनारायन सिंह, डी.पी. पाल, शिवशंकर चैधरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र विक्रम सिंह, रामलाल अकेला, श्याम सुन्दर भारतीय, आशा किशोर, डा0 जावेद, शशि कुमार यादव, नरेन्द्र सिंह, मो0 शमशाद, राजेन्द्र यादव प्रधान, हरीश चैरसिया, कृपाशंकर यादव, विनय यादव, हरिकृष्ण फौजी, राकेश त्रिवेदी, दिनेश केसरूआ, जागेश्वर यादव, सुरेन्द्र यादव, मो0 फहीम, शीला सिंह, अभिकल यादव, रंजीत यादव, अमिताभ पाण्डेय, उजैर अली, ज्योति यादव, चन्द्रकली भारती, सोनी भारतीय, नीलू पाण्डेय, विनोद यादव, राहुल निर्मल बागी, चन्द्रराज पटेल, विक्रान्त अकेला, राजेन्द्र यादव, कुलदीप यादव, गिरिजाशंकर लोधी, मो0 हलीम घोसी, सुरेश पटेल, गोविन्द सिंह, जे.पी. यादव, लारेंस यादव, सुशील मौर्या, कल्लू सिंह, शत्रोहन पटेल, उमाशंकर चैधरी, अविनाश यादव, राम बहादुर यादव, देवेश यादव, अमिताभ पाण्डेय, मो0 आसिफ, समर बहादुर यादव, वीरेन्द्र यादव, रामसनेही यादव, अरविन्द चैधरी, आफताब आलम, प्रमोद चैधरी, मो0 यासर, अनिल मौर्या, ब्रजेन्द्र पटेल, आशीष पटेल, डा0 अभय सिंह पटेल, प्रेम पटेल, माताफेर सिंह, मो0 इरफान, मो0 नसीम, जावेद अली, हीरालाल यादव, इमरान खान, मो0 वाजिद, अमरदेव यादव, अनिल यादव, रवीन्द्र मास्टर, कल्लू चैधरी, देशराज यादव, अमित यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह में सहभागिता किया।