ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर । अर्रा चौकी इंचार्ज अपराधियो को दे रहे सरण नोवस्ता थाना प्रभारी मौन कानपुर नगर में अपराधियों को अपनी सरण दे रहे अर...
ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर । अर्रा चौकी इंचार्ज अपराधियो को दे रहे सरण नोवस्ता थाना प्रभारी मौन
कानपुर नगर में अपराधियों को अपनी सरण दे रहे अर्रा चौकी इंचार्ज जिस पुलिस प्रशासन से अपराधियो को डरना चाहिये बही अर्रा चौकी इंचार्ज अपनी सरण दे के लोगो को डराया जा रहा आपको बताते चले कि 14 तारीक चौकी अर्रा के अंतर्गत में आने वाला मोहल्ला नई वस्ती में एक परिवार के लोगो घेर लिया और कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें चौकी इंचार्ज अर्रा ने अपराधियो को खुली छूट दे दी बही थाना पर मुकदमा दर्ज तो हुआ पर गिरफ्तारी नही हुई अर्रा चौकी इंचार्ज से पूछने पर बताया कि हमने मुकदमा तो दर्ज किया पर इन धाराओं में गिरफ्तारी नही हो सकती जिसमे से एक आरोपी को पकड़ लिया था रात भर थाने में रखा और होते ही आरोपी हरभान सिंह को छोड़ दिया आरोपी हरभान ने कई राउंड फ़ारिग की थी जिसमे जगत पाल की हालत नाजुक बताई जा रही ही उर्सला अस्पताल में भर्ती है जिसमे आरोपी सौरभ शर्मा हरभान सिंह उदय शिवम शर्मा अर्रा चौकी इंचार्ज अपनी सरण में रखे है क्या चौकी इंचार्ज इन आरोपियों के साथ क्यों दे रहे वही चौकी इंचार्ज अर्रा ने फ़ोन नम्बर को बेलक लिस्ट में डाल तो बही नोबास्ता थाना प्रभारी सी यू जी नम्बर उठाते नही आखिर यह सब क्या चल रहा
एसएसपी साउथ ने कहा में जल्द आरोपी गिरफ्तार किये जाएंगे
बने रहे केयर ऑफ मीडिया के साथ
एडिटर चीफ लखनऊ मो रईस
मो 7607337729