फोटो-बिजली व अन्य विभागों के साथ बैठक करते हुए डीएम-एसपी हड़ताल देश व समाज के हित में नही, समुचित व्यवस्था को रखा जाए दुरूस्त-वैभव शिवाका...
फोटो-बिजली व अन्य विभागों के साथ बैठक करते हुए डीएम-एसपी
हड़ताल देश व समाज के हित में नही, समुचित व्यवस्था को रखा जाए दुरूस्त-वैभव
शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली: जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बचत भवन के सभागार में बिजली निजीकरण के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल से निपटने के लिए बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के पुख्ता इंतेजाम हेतु कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध करायें, तथा अपने स्टाफ की सूची लोकेशन व थानावार एवं पता, मोबाईल नम्बरों सहित उपलब्ध कराई जाए।
आपको बता दें कि, पीएम वैभव श्रीवास्तव ने बिजली विभाग के अधिकारियों कहा कि, हड़ताल पर जाने वाले कर्मिचारियों को बताया जाए कि, किसी भी प्रकार की हड़ताल या काम में बाधा जनता के हित में नही है। शासन व प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार हड़ताल या आपदा उत्पन्न होने पर स्थितियों से निपटने के लिए पुख्ता कार्ययोजना तैयार किया जाए। उन्होंने पावर कारपोरेशन, एनटीपीसी, रेलवे, सेवायोजन, सुक्ष्म एवं लघु उद्योग, आईटीआई तथा अन्य विद्युत आदि से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि, अपने स्तर से किसी भी की परेशानियां व आपदा उत्पन्न होने पर मैनपाॅवर पूरी तरह से सुदृढ़ रखते हुए उपलब्ध कराये। इसके अलावा एक कंटोल रूम की स्थापना की जाए, जहां आने वाली समस्याओं को निराकरण किया जा सके। मैनपाॅवर पूरी तरह से प्रशिक्षित रहे, तथा मैनपाॅवर को विद्युत आपूर्ति सम्बन्धित कार्यो से भी परिचित करवा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि, किसी प्रकार की हड़ताल देश व समाज के हित में नही है, तथा समुचित व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि, जहां-जहां विद्युत केन्द्र है, वहां के कर्मचारियों व केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था से सुरक्षित करवा दिया जाए। जो कर्मचारी हड़ताल पर नही जाना चाहते है, उनकी पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए, तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए माईक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए। विद्युत सम्बन्धित पेंशनरों व पूर्व सैनिको आदि की भी एक सूची तैयार रखे, जिन्हें बिजली आपूर्ति सम्बन्धित सभी कार्यो की जानकारी हो, उनकी सूची उपलब्ध कराये। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिये कि, तरह से विद्युत केन्द्रों पर सर्तकता बरती जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एडीएम, एसडीएम, विद्युत विभाग के सभी अधिशाषी अभियन्ता घनश्याम, ओ0पी0 सिंह, एसी अखिलेश सिंह सहित एनटीपीसी के हेण्ड इंचार्ज वंदना चतुर्वेदी, डीजीएम एचआर अजय सिंह, तथा वरिष्ठ अधिकारी विजय कुमार आदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।