कानपुर नगर चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी की मिली भगत से दंबगो को खुली छूट कानपुर नगर । पुलिस अपनी कार्य शैली पर उठते सबलो के घेरे पर योगी सर...
कानपुर नगर चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी की मिली भगत से दंबगो को खुली छूट
कानपुर नगर । पुलिस अपनी कार्य शैली पर उठते सबलो के घेरे पर योगी सरकार में एक पीड़ित परिवार को न्याय नही मिल रहा आपको बताते चले कि 14 तारिक को ठाड़ेपुर नई बस्ती में दबंग हरभान सिंह उदय सिंह सौरभ शर्मा उर्फ छोटू व मनोज शर्मा ने मोहल्ले के जगत पाल व उनके परिवार की महिलाओं के ऊपर हमला कर दिया महिलाओं की लोक लज्जा को तार तार कर दिया जगत पाल के परिवार ने अपनी व घर की महिलाओं की जान बचाई वही दंबग हरभान सिंह मनोज शर्मा उदय सिंह व सौरभ शर्मा ने मिलकर गोली चलना शुरू कर दिया जगत पाल अपने परिवार को ले के घर पर घुस गया तो दंबगो ने घर के अंदर घुस के महिलाओं की लोक लज्जा को तार तार कर दिया जिससे जगत पाल ज्यादा गंभीर हो गये पुलिस मौके पर मौजूद थी फिर भी अर्रा चौकी इंचार्ज ने कुछ नही करा जगत पाल की तहरीर पर अर्रा चौकी इंचार्ज ने मुकदमा लिखा धारा 147 148 149 382 354 पर दर्ज कर लिया उसमे से एक आरोपी को पकड़ा जिसका नाम हरभान सिंह को सुबह होते ही हरभान सिंह को छोड़ दिया चौकी इंचार्ज से पूछा तो बताया गया कि इन धाराओ पर गिरफ्तारी नही हो सकती है बही चौकी इंचार्ज अर्रा ने गोली चलने पर।आर्म्स एक्ट का मुकदमा नही लिखा पहले बोलो बहा गोली के खोखे नही में लेकिन दंबगो की किस्मत खराब थी मीडिया एक दिन उसी मोहल्ले में कब्रेज कर रहे थे तो गोली का खोखा । कैमरे में कैद हो गया जो हरभान सिंह के मकान के सामने कचरे के ढेर पर मिला अर्रा चौकी इंचार्ज को जानकारी दी मौके पर पहुंच गई खोखे को अपने कब्जे में ले लिया लेकिन चौकी इंचार्ज अर्रा ने अभी तक आरोपियों को पकड़ा नही चौकी इंचार्ज अर्रा खुद दंबगो को खुली छूट दे रखी है व थाना प्रभारी की मिली भगत से दंबगो अपना काम कर रहे क्या कानून की धारा 354 में गिरफ्तारी नही होती ही क्या ऐसा कानून है जो महिलाओं के घर पर घुस के उनकी लोक लज्जा उतार दे क्या कानून फिर भी गिरफ्तार नही कर सकता या अर्रा चौकी इंचार्ज कोई बड़ी घटना के बाद ही आरोपी को पकड़ते है लगता थाना प्रभारी व अर्रा चौकी इंचार्ज ने हरभान सिंह व सौरभ शर्मा मनोज शर्मा उदय सिंह से अच्छी बाली मिठाई ले ली ही तभी तो दंबगो के घर पर जा कर नास्ता पानी कर के चले आते है तभी तो कहते है इन धाराओ में गिरफ्तार नही कर सकते सौरभ शर्मा तो अपने को कानपुर नगर का दादा मानता है क्या चौकी इंचार्ज ने सौरभ शर्मा ने क्या ऐसे कारनामे कर चुके है बस अपने पैसे के बल पर बच जाता लोग कहते ही सौरभ शर्मा के नाम पर कानपुर नगर के किसी के भी आटो पर बैठ जाओ और नाम बता दो की सौरभ शर्मा उर्फ छोटू भाई के घर जाना तो पैसा नही लगता इतना डर कायम कर के रखे अगर किसी ने पैसे ले लिए तो उसके साथ मारपीट करना धमकी देना यह छोटू का रोज का काम है
एसपी साउथ ने कहा कि में अपने इस्तर से जांच कराता हु
आरोपियों को जेल भेजा जयेगा और चौकी इंचार्ज अर्रा अगर कभी शामिल है तो उनके भी खिलाफ करवाई होगी जब एसपी साउथ से धारा 354 382 के बारे पूछा तो उन्होंने भी जबाब दिया गिरफ्तारी होगी में मामले की अपने इस्तर से जाँच करा के आरोपियों को जेल भेजुगा जो लोग महिलाओं की लोक लज्जा के साथ खिलबाड़ करेगे कानून उन्हें नही छोड़ेगा
बने रहे मेरे साथ क्योंकि यह खबर हट
आगे देखे सौरभ शर्मा के कारनामो की लिस्ट
बने रहे केयर ऑफ मीडिया के साथ
एडीटर चीफ मो रईस लखनऊ
मो 7607337729