ब्रेकिंग न्यूज़ सुरक्षाकर्मी हुआ रहस्यमय से गयाब कदौरा । विगत दिनों पूर्व में लापता सुरक्षाकर्मी का मिला शव आप को ज्ञात दिलाते चले कि भेड़ी...
ब्रेकिंग न्यूज़
सुरक्षाकर्मी हुआ रहस्यमय से गयाब
कदौरा । विगत दिनों पूर्व में लापता सुरक्षाकर्मी का मिला शव आप को ज्ञात दिलाते चले कि भेड़ी हमीरपुर की खदान 23/23 में सुरक्षाकर्मी तैनात विजय बाहदुर उर्फ गुड्डन निवासी मोहल्ला कुर्यता कदौरा शनिवार रात को रहस्यमय में हालात में गायब हो गया गुड्डन पड़ोसी जिले के भेड़ी खदान में सुरक्षाकर्मी था सोनी देवी ने जलालपुर थाने में शिकायत करि की अपहरण व हत्या का आरोप लगाया था सोनी देवी ने बताया कि 11 दिसम्बर को शाम 8 बजे लगभग गुड्डन घर पर थे उसी दौरान उनके फोन पर किसी खदान पर विवाद होने की सूचना दी गुड्डन अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर चला गया सोनी ने उसी रात को 11 बजे गुड्डन को फोन किया तो गुड्डन का फोन बंद बताया तो सोनी खदान के संचालक से पूछा तो उन्हें कुछ नही बताया अगले दिन सोनी ने खदान पर जाकर जानकारी की सोनी के अनुसार दूसरी खदान के संचालक से विवाद होने से जे सी बी से गड्डा खोद कर दफन करने की धमकी दी सोनी ने अपहरण कर हत्या की आंशका जताई जलालपुर व कदौरा सिमा विवाद में पल्ला झाड़ रही कदौरा थाना प्रभारी ने बताया कि जलालपुर थाना हमीरपुर की सीमा पर है जलालपुर थाने को सूचना दे दी है
जलालपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली
जलालपुर थाना की पुलिस ने पूछताछ कर दी गुड्डन से किन लोगों से विवाद हुआ पुलिस इसकी जानकारी करने लगी जलालपुर पुलिस कई अहम जानकारी मिली पुलिस खदान 23/23 के दो युवक ऋशि केश परिहार व बंटी को थाने में ले जाकर पूछताछ करना शुरू की जलालपुर थाना पुलिस ने कॉल डिटेल से जानकारी मिली सूत्रों से मिली जानकारी से पुलिस जहाँ आरोपीयो को ढूढ रही थी वही आरोपी पुलिस से बच रहे थे पुलिस जलालपुर ने नदी के किनारे ढूढ रही थी लेकिन गुड्डन का कोई सुराग नही मिला बही भेड़ी खदान के संचालक भी गुड्डन को ढूढ़ने की कोशिश कर रहे खदान के संचालक ने अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा दिया पर गुड्डन का पता नही चला जलालपुर पुलिस की गिरफ्त में ऋषिकेस व बंटी है पर पुलिस को गुड्डन का कोई पता नही चला पुलिस ने कई जगह छापेमारी करि पर जलालपुर पुलिस के कुछ हाथ नही लगा
आगे पढ़ें नदी के किनारे जब मिला शव तो मच गई अफरा तफरी
बस कुछ देर में
बने रहे मेरे साथ
केयर ऑफ मीडिया
के साथ
अभी कुछ देर में पढ़े गुड्डन की पूरी कहानी
मो रईस जोनल ब्यूरो चीफ
मो 7607337729