दबंगों की करतूत, 3 दुकानों में लगाई आग, ट्रैक्टर से तोड़े दुकानों के शटर
रोहतक। रोहतक जिला पूरी तरह से दबंगों के काबू में है इसलिए आये दिन वारदातें होती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन दबंगों को पुलिस से भी कोई डर नहीं है। यही वजह है कि रोहतक जिले में कानून व्यवस्था चरमराई हुई हैं।
कल देर रात रोहतक के गांव घुसकानी में गांव के ही तीन दबंग युवकों ने शराब पीकर जमकर बवाल किया। ट्रैक्टर से गांव के युवक की तीन दुकानों के शटर तोड़ दिए, उसके बाद दुकानों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर आए दुकानदार के परिजनों ने उन्हें रोकना चाहा तो दबंगों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। परिजन जान बचाकर भागे। सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आरोपियों द्वारा मौके पर छोड़े गए ट्रैक्टर को पुलिस थाने ले आई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गांव घुसकानी के निवासी नफे सिंह ने बताया कि वह जिले के नवोदय विद्यालय में कार्यरत हैं। विद्यालय में ही रहते हैं। गांव में उनकी मकान के पास ही चार दुकानें हैं। गांव के दो भाई मोनू, सोनू एक इनका साथी शीलक मंगलवार देर शाम से ही उनकी दुकानों के पास बैठकर शराब पी रहे थे रात 12:00 बजे के बाद जब सब ग्रामीण सो गए तो तीनों दबंगों ने अपने ट्रैक्टर से टक्कर मारकर दुकानों के शटर तोड़ने शुरू कर दिए।
उन्होंने बताया की दुकानों के लोहे के शहरों में ट्रैक्टर की तेज टक्कर की आवाज से ग्रामीण जग गए। जब तक ग्रामीण मौके पर आए उस वक्त तक तीनों दबंग दुकानों को आग के हवाले कर चुके थे। उनके चचेरे भाई कृष्ण व सुमित ने दंबंगो को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर ट्रैक्टर चढ़ाना चाहा। चचेरे भाई अपनी जान बचाकर भागे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
नफे सिंह ने बताया कि उनकी 3 दुकानों में से एक में खाद और बीज भरा हुआ था। दूसरी दुकान में हार्डवेयर का सामान था व तीसरी दुकान में कुछ फर्नीचर और लोहे का सामान रखा था। दबंगों द्वारा आग लगाए जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। मामले में थाना सदर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह गिरफ्त में होंगे।