दिल्ली में पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर 4,409 लोगों का काटा चालान, 67 के खिलाफ दर्ज हुईं FIR
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के बढ़ते प्रकोप के साथ अब दिल्ली पुलिस और जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. लेकिन नियमों की अनदेखी करने और उल्लंघन करने वालों की भी कमी नहीं दिख रही है. पिछले 24 घंटे के भीतर दिल्ली सरकार ने नियमों के उल्लंघन पर 4,589 लोगों का चालान काटा है. इनमें सबसे ज्यादा चालान मास्क नहीं पहनने पर 4,409 काटे गए हैं. इतना ही नहीं 67 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.
बताते चलें कि कोरोना रोकथाम के लिए दिल्ली में मंगलवार से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को लागू कर दिया गया है. ग्रेप के चरण-1 के लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन ने भी सख्ती बरतना और तेज कर दिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ-साथ जिला प्रशासन भी कोविड-19 (Covid-19) नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और खूब चालान भी काटा रहा है.
सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक जगहों पर थूकने के मामले में एक दिन में 29 दिसंबर को 4,589 चालान काटे गए हैं जिनकी संख्या 28 दिसंबर को 4,392 दर्ज की गई थी. वहीं 27 दिसंबर को 4,122 लोगों का चालान किया गया था.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर को 4,589 लोगों के चालान काटे गए. इनमें सबसे ज्यादा चालान नॉर्थ, ईस्ट और साउथ वेस्ट जिलों में काटे गए हैं. नॉर्थ जिले में 741, ईस्ट में 621, साउथ-वेस्ट में 510, नॉर्थ-वेस्ट में 331, नई दिल्ली में 424, साउथ-ईस्ट में 286, सेंट्रल में 420, वेस्ट में 431, नॉर्थ ईस्ट में 229, साउथ में 341 और शाहदरा जिला में 254 चालान काटे गए हैं. मास्क नहीं पहनने पर ही 4409 चालान किए गए हैं.
इसके अलावा सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन को लेकर चालान की बात करें तो कुल 97 चालान किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिमी जिले में 51 और नॉर्थ जिले में 42 चालान हुए हैं. बाकी चार चालान ईस्ट जिले में किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर भी 82 चालान किए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 70 चालान नई दिल्ली जिला में किए हैं और उत्तरी दिल्ली में 10 और 2 चालान साउथ जिला में हुए हैं. इन सभी चालानों की मिलाकर कुल 4,589 लोगों पर कार्रवाई हुई जिन पर 89,67,800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा जुर्माना उत्तरी जिले में 14, 82,000 रुपए के किए गए हैं. इसके बाद 12 लाख 42 हजार का जुर्माना पूर्वी जिले और तीसरे नंबर पर साउथ वेस्ट ने 10 लाख 20 हजार के जुर्माने के चालान किए. सबसे कम जुर्माना नॉर्थ ईस्ट जिला में 4 लाख 58 हजार रुपए के चालान किए गए.