चोर ने रातों-रात चुरा लिया 58 फीट लंबा ब्रिज! सुबह खाली पुलिया देख जनता हैरान
आज तक आपने कई तरह की चोरियों के किस्से (Weird Robbery Cases) सुने होंगे. कोई चोर भेष बदल कर सोना-चांदी चुरा लेता है. कुछ लोगों को उल्लू बनाकर अपना काम निकाल लेते है तो कुछ चोरी-छुपकर सेंध लगाकर. लेकिन बीते दिनों अमेरिका के ओहियो (Ohio, America) शहर में जो चोरी हुई, उसने सबको हैरान कर दिया. यहां चोरों ने रातों-रात पूरा का पूरा ब्रिज ही चुरा लिया. जब सुबह लोग उठे और उन्होंने सड़क देखी तो दंग रह गए. वहां ब्रिज था ही नहीं. उसे चुरा लिया गया था.
इस अजीबोगरीब चोरी के बारे में जिसने भी सुना दंग रह गया. किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ. हर कोई यही सोचता रह गया कि आखिर कोई ब्रिज कैसे चुरा सकता है? अगर ये चोरी हुई भी तो किसी ने इसे देखा कैसे नहीं? क्या ब्रिज की चोरी करते हुए आवाज नहीं हुई? इन सभी सवालों के बीच इस चोरी को पुलिस ने सुलझा भी लिया. इस चोरी के बाद अमेरिकी प्रशासन भी हैरान रह गई.
जानकारी के मुताबिक़, चोरों ने ईस्ट अक्रोन के नहर के ऊपर बना ब्रिज चुरा लिया. इस वृज का इस्तेमाल लोग नहर को क्रॉस करने के लिए करते थे. अभी ये ब्रिज डैमेज हो गया था इसलिए लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया और पूरी की पूरी ब्रिज ले उड़े. इस ब्रिज की कीमत करीब तीस लाख थी. सुबह जब लोगों ने ब्रिज को नदारद देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मामला पिछले महीने 3 नवंबर का है और लोगों की नजर में ये चोरी 11 नवंबर को आई थी. अब एक महीने के अंदर इस केस को सुलझा दिया गया है. पुलिस ने मामले को सुलझाने में बड़ी फुर्ती दिखाई. फिंगरप्रिंट्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ब्रिज चुराने वाले को अरेस्ट कर लिया गया. 63 वर्षीय इस शख्स ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया और पुलिस को ब्रिज का पता भी बता दिया. उसने पुलिस को बताया कि एक ट्रकिंग कंपनी को पैसे दे करें से उसने ब्रिज उठवा लिया था.