सरकारी राशन के पैसे भेजने का झांसा देकर पूछा Account Number फिर पल भर में खाली कर दिया खाता
पटना. अगर आप किसी शख्स को अकाउंट नंबर यानी अपने खाते की जानकारी दे रहे हैं तो जरा सावधानी बरतें, वरना हो सकता है कि आप मिनट भर में ही कंगाल बन जाएं. राजधानी पटना से साइबर क्राइम (Cyber Crime) का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, दरअसल पटना (Patna) हाल के दिनों में साइबर क्राइम का हब बनता जा रहा है, जहां शातिर नित्य नए हथकंडे अपनाकर लोगों को चूना लगाने में लगे हैं. एक बार फिर से अकाउंट नंबर (Account Number) बता देने पर एक युवक के खाते से लाखों रुपए निकाल लिया गया.
दरअसल एक दिन पहले लास्ट ट्रांजैक्शन की जानकारी लेकर अकाउंट खाली करने की तरकीब सामने आई थी लेकिन अब राशन कार्ड और राशन का पैसा भेजने के नाम पर साइबर ठग ने युवक के मोबाइल पर लिंक भेज कर उसके खाते से सवा लाख रुपए उड़ा लिए. युवक अमितेश ठाकुर ने इस मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज कराया है. शाहपुर थाना के मुबारकपुर इलाके के रहने वाले अमितेश की मानें तो पिछले 15 दिसंबर को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से एक कॉल आया था.
कॉल करने वाले ने उसे बताया कि आप अमितेश बोल रहे हैं, आपका राशन कार्ड बना है या नहीं. आपके राशन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में डालना है, इसलिए अपना अकाउंट नंबर शेयर कीजिए. इसके बाद उसने पीड़ित को बताया कि आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक जाएगा और इस लिंक को क्लिक कर एनीडेस्क एप डाउनलोड कर लीजिएगा. जब पीड़ित ने उसके कहने पर इस ऐप को डाउनलोड किया तभी शातिर का दोबारा फोन आया कि अपना पासवर्ड बता दीजिए.
पासवर्ड बताते ही पीड़ित के खाते से तत्काल 2000 रुपये कट गए. पीड़ित ने फिर शातिर को फोन कर बताया कि उसके अकाउंट से रुपए की निकासी हो रही है तब शातिर ने उसे बताया कि यह नेटवर्क की परेशानी है लेकिन कुछ ही देर बाद आपका पैसा आपके खाते में चला जाएगा. लेकिन इधर शातिर ने एक-एक कर उसके खाते से कई किस्त में 1 लाख 27 हज़ार 519 रुपये की निकासी कर ली. फिलहाल पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर केस दर्ज करने के बाद पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. यह घटना सभी के लिए एक सबक है जो बगैर सोचे समझे किसी को अपना अकाउंट नंबर पल भर में शेयर कर लेते हैं.