अमरोहा में BJP की जन विश्वास यात्रा का भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत
मोहम्मद आसिफ
अमरोहा। भाजपा की जन विश्वास यात्रा आज अमरोहा के गजरौला के नेशनल हाईवे नौ पर पहुंची, जहां पर गांव मोहम्मदाबाद मे पहले हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी ने अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया,
हाईवे स्थिति गांव काकांठेर पर चंद्रपाल खड़ग बंशी ने भी अपने समर्थकों के साथ स्वागत किया, फिर जनविश्वास यात्रा आगे बढकर aspकंपनी के सामने पहुंची वहां पर अपने हजारों समर्थकों के साथ कुवंरपाल खड़गबंशी ने भाजपा की जनविश्वास यात्रा का जोरदार स्वागत किया, जिसे देख जन विश्वास यात्रा के साथ गजरौला पहुंचे
अशोक कटारिया परिवहन मंत्री ने कहा कि कुवंरपाल खड़गवंशी का व उनके समर्थकों का दिल गहराइयों से अभिनंदन करता हूं, कुंवरपाल व उनके समर्थकों का उत्साह देखने लायक है, अशोक कटारिया भी कुंवरपाल खड़ग वंशी के समर्थक देखकर गदगद हो गए, अमरोहा की हसनपुर विधानसभा के गांव तिगरीया खादर के रहने वाले,समाज सेवी कुंवरपाल खड़कवशी वर्तमान में जिलापंचायत सदस्य पति है
बता दें की काफी समय से भारतीय जनता पार्टी मे सच्चे सिपाही की तरह कार्य कर रहे हैं, और अमरोहा के हसनपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, हसनपुर विधानसभा की अगर जनता की माने तो जनता का कहना है की वर्तमान विधायक हो या पूर्व विधायक राजनीति में सबसे अव्वल कुंवर पाल खड़ग बंशी माने जा रहे हैं, जनता का कहना है कि हम भाजपा के वोटर हैं और सपोर्टर हैं और हम भाजपा से इस सीट पर प्रत्याशी का बदलाव चाहते हैं,
जनता का कहना है कि कुंवरपाल खड़ग बंशी काफी समय से कोचिंग सेंटर खुलवा कर फ्री शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं, ओर हसनपुर की जनता को कुँवरपाल सिंह खड़गवंशी को चाहती दिखाई दे रही है कुँवरपाल सिंह हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में पहुँचे ओर उनको समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया कुँवरपाल सिंह के समर्थकों को देखकर रैली में चर्चा होती रही