अभी सपा की सरकार बनी भी नही और अखिलेश यादव के सजातीय लोगों का आतंक हुआ शुरू
अमन पठान
भारतीय जनता पार्टी अगर समाजवादी पार्टी को गुंडा पार्टी की उपाधि देती है तो सही उपाधि देती है। जिसका जीवांत उदाहरण आज एटा जिले के मारहरा में देखने को मिला है। आज अखिलेश यादव अपनी विजय यात्रा लेकर एटा आ रहे हैं। अखिलेश की विजय यात्रा में उमड़ रही भीड़ को लेकर अखिलेश यादव के सजातीय लोग उत्साहित हैं और भीड़ को देखकर उन्हें इत्मीनान हो गया है कि यूपी में आगामी सरकार समाजवादी पार्टी की होगी। इसी इत्मीनान के साथ अखिलेश यादव के सजातीय लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
आज सुबह मारहरा के बड़ा बाजार में आतिफ पुत्र आमिर खान निवासी मोहल्ला चौहट्टा थाना व कस्बा मारहरा जिला एटा की जरा सी बात पर गांव मेंहनी निवासी अनुपम यादव, सोनू यादव तथा एक अन्य ने दुकान से उतारकर आतिफ की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया। मामले में स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस ने युवक की मेडिकल जांच कराने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन सवाल यह है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने से पहले अखिलेश यादव के सजातीय लोगों का यह आतंक है तो सरकार बनने के बाद कैसा आतंक होगा?
अगर गुंडा प्रवर्ति के लोगों पर अभी लगाम नही लगाई गई तो चुनाव में समाजवादी पार्टी को खासा नुकसान झेलना पड़ेगा। मुमकिन नहीं है कि अखिलेश यादव के सजातीय लोग सुधर सकते हैं। अभी तक योगी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था के चलते अखिलेश यादव के सजातीय लोग प्रेम व्यवहार से रह रहे थे लेकिन चुनावी शोर में सपा की जीत की आहट से बौखलाए यादव समुदाय के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।