लड़की के साथ कर रहा था छेड़छाड़, लोगों ने मजनूं को पकड़ कर उतार दिया आशिकी का भूत
हांसी। सड़क पर जाती हुई युवती के पीछे बाइक पर आता एक मजनूं फब्तियां कस रहा था, युवती विरोध करती हुई आगे बढ़ रही थी लेकिन वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था। लड़की ने पुलिस की धमकी भी दी लेकिन उसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और पुलिस के नाम पर हंसने लगा।
स्थानीय लोगों ने जब युवती को परेशान देखा तो उनके पूछने पर युवती ने बताया कि यह लड़का पिछले कई दिनों उसका पीछा कर उसे तंग कर रहा था व आते-जाते समय फब्बतियां कसता था। लोगों ने युवक को सबक सिखाने के इरादे से युवती का आगे भेज उससे पीछे चलने लगे। जैसे ही युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया तो लोगों ने युवक की छित्तर परेड कर दी। युवती के परिजन भी मौके पर पहुँच गए और उसे दबोच लिया। मामला हांसी के बजरिया चौक का है।
जानकारी के अनुसार हांसी के बजरिया चौक में मंगलवार सुबह एक सड़क छाप मजनू की लोगों ने जमकर छितर-परेड कर डाली। साथ ही लोगों ने युवक की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर डाला। लड़की के परिजन और आस-पास के दुकानदारों ने इस बारे में पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजनू काे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घटना की जानकारी हांसी एसपी को लगी तो उन्होंने महिला थाने पहुंच लड़की और उसके परिजनों को युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर सम्मानित किया।
युवती ने बताया कि यह लड़का पिछले कई दिनों उसका पीछा कर उसे तंग कर रहा था व आते-जाते समय फब्बतियां कसता था। रोज-रोज की छेड़छाड़ से परेशान युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को सबक सिखाने के इरादे से युवती का आगे भेज उससे पीछे चलने लगे। जैसे ही युवक ने बजरिया चौक में युवती के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया तो युवती के परिजनों ने उसे मौके पर दबोच लिया और उसकी जमकर छितर-परेड कर डाली।
युवक को पिटते देख आस-पास के दुकानदार व राहगिर मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने भी अपने हाथ गरम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। छेड़छाड़ करते पकड़े जाने पर युवक हाथ जोड़कर माफी के लिए गिड़गिड़ाने लगा तथा लड़की के परिजनों के पैर पकड़ माफी की गुहार लगाई और भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की कसमें खाने लगा। पकड़े जाने पर लड़का युवती को अपनी बहन समान बताते हुए मिन्नतें करता रहा। लेकिन लड़की के परिजनों ने उसकी एक न सुनी और उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।