ट्रिपल मर्डर से दहला हरियाणा, होटल संचालक सहित तीन युवकों को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह
हिसार। हरियाणा में उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार अलसुबह एक बाइक जली मिली और उस पर सवार तीन युवक भी जलकर राख हो गए। पुलिस ने उसे सड़क हादसा मान लिए लेकिन परिजन अड़ गए। जब जांच हुई तो ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया कि सभी सन्न रह गए। दरअसल एक मामूली सी जिद के चलते तीन घरों के चिराग बुझ गए। मामला सोमवार सुबह चार बजे के करीब हुआ।
हिसार दिल्ली बाईपास पर सोमवार अलसुबह होटल संचालक सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को इस तरह अंजाम दिया गया कि यह सड़क हादसे लगे। सूचना के बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
फिलहाल पुलिस ने मृतक होटल संचालक के भाई की शिकायत पर सेक्टर 9-11 के जिंदी सहित 3 लोगों पर हत्या कर शवों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों में 22 वर्षीय होटल संचालक मनोज उर्फ निशांत, 23 वर्षीय अजय तथा 24 वर्षीय अभिषेक शामिल हैं। उधर, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक हत्यारोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा वे शवों को नहीं उठाएंगे। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को दी शिकायत में आर्य नगर निवासी विष्णु शर्मा ने बताया कि उसके बड़े भाई मनोज उर्फ निशांत ने शीश महल के पास रेडवुड होटल किराए पर लिया हुआ है। वह भी होटल चलाने में अपने भाई की सहयोग करता है। होटल में मनोज की न्यू मॉडल टाउन के अनिल के साथ पार्टनरशिप है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि मनोज के मोबाइल पर कई दिनों से सेक्टर सेक्टर 9-11 का रहने वाला जिंदी होटल में हिस्सेदारी डालने के लिए धमकी दे रहा था। रविवार रात करीब 8 बजे जिन्दी मोटरसाइकिल पर अपने साथ 2 अन्य लड़कों को लेकर आया और होटल के नीचे मनोज को फोन करके बुलाया और कहा कि होटल में हिस्सेदारी डाल ले। इतना कहकर वह चला गया।
शिकायतकर्ता विष्णु शर्मा के अनुसार वह अपने घर आर्यनगर चला गया। मनोज होटल पर ही रह गया। उसके पास सुबह साढ़े 3 बजे के आसपास अनिल का फोन आया और सूचना दी कि उसके भाई मनोज, ब्यानाखेडा एवं हाल सूर्यनगर निवासी अभिषेक तथा भट्टूकलां निवासी अजय का दिल्ली बाईपास पर सातरोड खास के पास एक्सीडेंट हो गया है। विष्णु शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचा तो मनोज व अजय की डेड बॉडी मोर्चरी में रखी थी। अभिषेक के शव को बाद में मौके से नागरिक अस्पताल लाया गया।
तीन लाेगों की हत्या के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। आर्य नगर निवासी मनोज उर्फ निशांत ने शीश महल के पास रेडवुड होटल किराए पर लिया था। होटल में मनोज की न्यू मॉडल टाउन के अनिल के साथ पार्टनरशिप थी। परिजनों का कहना है कि मनोज के मोबाइल फोन पर कई दिनों से सेक्टर सेक्टर 9-11 का रहने वाला जिंदी होटल में हिस्सेदारी डालने के लिए दबाव बनाते हुए धमकी दे रहा था। मृतकों में मनोज उर्फ निशांत तथा अजय अविवाहित थे, जबकि अभिषेक विवाहित था। अभिषेक की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी और उसका 2 माह का एक लड़का भी है। अजय तथा अभिषेक अनुसूचित जाति से संबंध रखते थे।
मामले की सूचना मिलने पर तीन मृतक युवकों के परिजनों भी नागरिक अस्पताल पहुंच गए। मृतकों में से दो युवक अनुसूचित जाति से संबंध रखते है। अनुसूचित जाति से दो युवक की हत्या की सूचना पर दलित संगठनों के प्रतिनिधि पर नागरिक अस्पताल पहुंच गए। शवों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर करने पर दलित संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस की मंशा पर सवाल उठाया और कहा कि शवों का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से भी करवाया जा सकता था तो फिर उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर क्यों किया गया। मृतकों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि हत्यारोपितों को तुरंत गिरफ्तार जल्द किया गया तो वे मृतक युवकों का शव नहीं लेंगे।
शिकायतकर्ता का कहना है कि मनोज, अजय व अभिषेक मोटरसाइकिल पर होटल रेडबुड से सेक्टर 27-28 से होते हुए खाना खाने गुजराती होटल पर गए थे। आरोप है कि जिंदी ने साजिश के तहत तीनों का गाड़ी से एक्सीडेंट किया और उसके बाद उनको जला दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिंदी तथा दो अन्य आरोपितों पर तीहरे हत्याकांड को अंजाम देने व शवों को घटनास्थल में जली हालत में मृतकों की बाइक खुर्द-बुर्द करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाए गए शवों को चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।