इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने, गले में ईंट बांध नहर में फेंकी नवजात बच्ची
रेवाड़ी। एक तरफ सरकार बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का संदेश दे रही है। वहीं लोग आज भी बेटियों को बोझ मानते हैं और जन्म देते ही मार देते हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाला ऐसा एक मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बे में सामने आया है। जहां रस्सी से तीन ईंट गले में बांधकर एक नवजात बच्ची को जवाहर लाल नहर में फेंक दिया गया।
बच्ची का शव देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का नहर से बाहर निकाला। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जन्म के दो से तीन दिन बाद हत्या की मंशा से नवजात के गले में रस्सी डालकर उसे तीन ईंटों से बांधकर नरह में फेंका होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा के रेवाड़ी में एक घिनौनी करतूत को अंजाम दिया गया है। 2 दिन की एक नवजात बच्ची को पत्थर से बंधा नहर में फेंक दिया। सड़क से गुजरने वाले लोगों को नहर में शव दिखा तो पुलिस को सूचना दी। कोसली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मंगलवार दोपहर बाद कोसली बाईपास स्थित भांकली के पास से गुजर रही नहर में नवजात बच्ची का शव आसपास के लोगों ने तैरते देखा। इसके बाद कोसली पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकाला। पुलिस के अनुसार शव 2 दिन की बच्ची का है। उसके पेट पर पत्थर की टाइल रस्सी से बांधी गई थी। नहर में पानी कम होने की वजह से शव तैरता नजर आया।
थाना प्रभारी मनोज ने कहा कि बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोसली पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। आसपास के गांवों में उन महिलाओं की जानकारी जुटाने में जुटी है, जो गर्भवती थी, जिससे आरोपी महिला की पहचान की जा सके। ताकि जांच के बाद दोषियों को सजा दिलवाई जा सके।