समलैंगिक दोस्त ने संबंध नहीं बनाए, तो काट डाला प्राइवेट पार्ट, हालत नाजुक
कुशीनगर। कई बार इच्छाएं इतनी हावी हो जाती हैं कि दिमागी संतुलन खो जाता है. इस दौरान कई बार ऐसे कार्य को अंजाम दे दिया जाता है कि वह अचंभित कर देता है. ऐसा ही एक मामला कुशीनगर से आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
दरअसल कुशीनगर जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में एक दोस्त ने समलैंगिक संबंध बनाने के लिए जब इनकार किया तो, उसके दोस्त को यह बात गवारा नहीं हुई. उसे यह इनकार इतना खल गया कि उसने अपने दोस्त के प्राइवेट पार्ट को ही काट दिया और मौके से भाग गया.
गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. फिलहार दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पडरौना कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
खबरों के अनुसार पडरौना कोतवाली थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दो युवकों में कई सालों से गहरी दोस्ती थी. दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ते थे. इस बीच एक दोस्त का विवाह हो गया, जिसके बाद दोनों दूर रहने लगे. दूसरे दोस्त को यह बात नागवार लगी.
उसने बुधवार की रात दोस्त को अपने घर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. दूसरे दोस्त ने जब ऐसा करने से इनकार किया तो उसने धोखे से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया. इसके बाद लहूलुहान युवक शोर मचाता हुआ अपने घर की तरफ भागा. शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
पडरौना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके तलाश की जा रही है.