जेल में कैदियों के लिए बुलाई गई डांसर, लीक हुआ सलाखों के पीछे हो रहा अश्लील डांस
आज से पहले लोगों के लिए जेल ऐसी जगह होती थी कि जहां आपराधिक प्रवृति के लोग सजा काटते हैं. यहां लोगों को सजा दी जाती है ताकि भविष्य में वो कोई जुर्म ना करें. जेल में लोगों को सुविधाओं से वंचित रखा जाता है. लेकिन अगर किसी जेल में कोई डांसर आए और कैदियों को इंटरटेन करे तो शायद हर कोई जेल की सजा काटने को तैयार हो जाए. ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील (Brazil Dance Video) के गोयणा जेल में. यहां से एक वीडियो सामने आया, जिसमें जेल के अंदर कई डांसर्स कमर लचकाती नजर आई. मौका था जेल में हो रही क्रिसमस पार्टी का.
सोशल मीडिया (Social Media) पर जेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कैदियों के बीच दो डांसर नाचती नजर आई. जेल में हो रहे डांस का वीडियो (Jail Dance Video) लीक हो गया. ये पार्टी ब्राजील के जेल में आयोजित किया गया था. इसे मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया गया था. यही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जहां से ये वायरल हो गया.
वायरल हो रहे वीडियो में डांसर जेल की सलाखों के पीछे कमर मटकाती दिखी. लोग इस वीडियो को देख हैरान हैं कि आखिर जेल में डांसर को कैसे बुलाया गया. डांसर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई कैदियों को दूसरे जेल में ट्रांसफर किया गया. इसके अलावा एक कर्मचारी का भी तबादला कर दिया गया.
वायरल हो रहे वीडियो में कई कैदी भी डांसर के बीच नाचते नजर आए. जब वीडियो वायरल हुआ तो जेल कर्मचारियों ने सफाई के कहा कि ये क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए बुलाई गई थी. अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि कितने कैदियों के इंटरटेनमेंट के लिए दो डांसर बुलाई गई थी. अब जब ये वीडियो वायरल हुआ है तो इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया गया. अब जांच के बाद आरोपियों को सजा दी जाएगी.