जानिये घर बैठे लाखों रुपये कमाने का आसान तरीका
नई दिल्ली : आज के वक्त में हर कोई नौकरी करने के बजाय अपना बिजनेस करने की चाह रखता है। हर किसी की चाहत है रहती है कि कम लागत में वो अच्छी कमाई कर सके। इसके लिये बिजनेस से अच्छा आइडिया आपके पास कोई नहीं हो सकता है।
हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आइडिया बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं-
टिफिन सर्विस – अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं और इस सेवा को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप टिफिन सर्विस की शुरुआत कर सकते हैं। औद्योगिक क्षेत्रों में आज खाना उपलब्ध कराना एक बड़ा बिजनेस बन चुका है। कुछ काम करने वाले लोग ऐसे भी हैं जो घर पर खाना नहीं बना सकते हैं या जो दूसरे शहरों में घर से दूर रहते हैं। ऐसे में वो चाहते हैं कि उन तक खाना आसानी से पहुंच सके और आपके लिए ये काम करने का एक अच्छा मौका है। टिफिन सर्विसेज एक सुविधाजनक ऑपशन है।
योग ट्रेनर का बिजनेस- आज के भागदौड़ भरी जिदंगी में लोग कुछ वक्त खुद को देन चाहते हैं। ऐसे में आप घर पर योग क्लास शुरू कर सकते हैं और लोगों को थोड़े से निवेश के साथ स्वस्थ जीवन जीने के लिए ट्रेनिंग शुरु सकते हैं।
धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस- आप चाहें तो अपने घर पर ही धूपबत्ती और अगरबत्ती का कारोबार कर के घर बैठें 25 से 50 हजार रुपयें तक कमा सकते हैं। इसके लिये बनाए हुए माल को सभी पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों तक पहुंचना हैं आप चाहें तो अपने माल को Retail या सीधे wholesaler को भी बेच सकते हैं।
पापड़ का बिजनेस- आप 50 हजार रुपये में पापड़ का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इसके लिये आपके पास पापड़ों को धूप में सुखाने के लिए पर्याप जगह का होना अवश्यक हैं जहां आप अपने पापड़ों को बनाने, सुखाने और पैक का कार्य कर सके।