इतने तरीकों के साथ अपने पार्टनर के साथ बनाये संबंध, आयेगा जबरदस्त मजा
जब भी बात सेक्स की आती है तो अधिकांश लोग बस इंटरकोर्स के बारें में ही सोचने लग जाते हैं। लेकिन बेहतरीन तरीके से सेक्स कैसे करना है या हम किस तरह से सेक्स को बेहतर कर पायेंगे। इस तरह के सवालों का जवाब हम गूगल पर ढूंढते ही रहते हैं। जिसका कई बार तो हमें ठीक उत्तर मिल जाता है लेकिन कई बार इसके बावजूद हम सेक्स को पूरी तरह से समझ नहीं पाते हैं।
आइये जानते हैं कुछ ऐसे तरीके जिससे आप सेक्स को बेहतरीन तरीके से इंज्वॉय कर सकते हैं-
उत्साह जरुरी है- सेक्स करने से पहले और सेक्स करने के बाद उत्साह होना बहुत जरुरी है। यदि आपके अंदर और आपके पार्टनर के अंदर उत्साह ही नहीं होगा तो ऐसा लगेगा आप बेमन से सेक्स कर रहे हैं। इसलिये अपना और अपने पार्टनर का उत्साह बरकार रखें।
इंटरकोर्स के साथ-साथ और भी कोर्स होते हैं, 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं अकेले संभोग से कामोन्माद नहीं करती हैं। अधिकतर को चरमोत्कर्ष तक पहुंचने के लिए या तो अकेले या इंटरकोर्स के दौरान क्लिटोरल उत्तेजना की आवश्यकता होती है। फिर भी अधिकांश विषमलैंगिक पार्टनर्स के लिए, सेक्स इंटरकोर्स पर समाप्त होता है।
लेकिन आपको यहां यह भी जानने की जरूरत है कि इंटरकोर्स के अलावा भी आप बहुत कुछ कर सकते हैं। यौन अनुभव में विविधता लाने की कोशिश करें। आप अपनी उंगलियों से भी बहुत कुछ कर सकते हैं। जो आपकी पार्टनर को बहुत पसंद भी आयेगा। ओरल सेक्स भी एक माध्यम है जिससे आपकी पार्टनर को ऑर्गेज्म मिल पायेगा। विविधता ही सेक्स को बेहतर बना सकती है और आप भी इससे बोर नहीं होंगे।
सेक्स को अलग अलग तरीकों से अनुभव करें- सेक्स को अलग-अलग तरीके से अनुभव करें। बस बेडरुम तक की सीमित ना रहें। इसके लिये आप शावर सेक्स भी अपना सकते हैं, किचन सेक्स को भी ट्राई कर सकते हैं। घर से बाहर जाकर होटल में सेक्स करके इस का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। आप आउटडोर में भी एक ऐसी जगह खोज सकते हैं जहां पर कोई व्यक्ति नहीं होता। ऐसा करके आप अलग-अलग तरीकों से अपनी पार्टनर को भी खुश कर पाएंगे और अपनी सेक्सुअल जीवन को भी बेहतर बना पाएंगे।