अकबरपुर सीट से BSP ने चंद्रप्रकाश वर्मा को घोषित किया प्रत्याशी, सपा और भाजपा के खेमे में मचा हड़कंप
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: अकबरपुर सीट से बसपा का प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद सपा और भाजपा की नींद उड़ गई है। पूर्वांचल कि यह पांचो सीट पर हर राजनीतिक पार्टियों की आंखें गड़ी हुई हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती का गढ़ माना जाता है। आज भी जहां दलित अल्पसंख्याक समाज के लोग मायावती को दलितों की मसीहा कहते हैं।
इस विधानसभा सीट पर रामअचल ऐतिहासिक जीत हासिल कर कई बार विधायक से लेकर मंत्री बने। बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा राम अचल राजभर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से निकाल दिया गया उसके बाद पार्टी हाईकमान के आदेश पर अकबरपुर विधानसभा सीट से चंद्र प्रकाश वर्मा को बीएसपी का प्रत्याशी घोषित किया गया
जिसके बाद जन जन के बीच चंद्र प्रकाश वर्मा बसपा शासन काल के दौरान हुए जन कल्याण योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का जोर शोर पर प्रचार प्रसार चलाई जा रही है। चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा बाबा साहब के सिद्धांत और उनके आदर्शों को सामने रखते हुए मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने का काम कर रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ सपा और भाजपा में बसपा के दिग्गज प्रत्याशी के उतरते ही खलबली मच गई है। क्योंकि ना तो भाजपा ने अभी तक अपना पत्ता खोला है और ना ही समाजवादी पार्टी ने, वैसे भी पूरे उत्तर प्रदेश में BSP के ‘ब्राह्मण कार्यक्रम’ ने उड़ा रखी है BJP की नींद, मंडल कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद खरवार ने बताया कि ब्राह्मण कार्यक्रमों के सफलता की चर्चा देशभर के मीडिया में काफी हो रही है.
इससे बीजेपी सहित अन्य सभी पार्टियों के पेट में दर्द होने लगा है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत वोट बैंक को साधने के लिए तमाम पार्टियां हाथ-पैर मार रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मणों वोटों को साधने में जुटी है. जिसके लिए बीएसपी ने अभियान तेजी से शुरू कर रखा है।