CM योगी ने अमरोहा में 31 परियोजना का किया लोकार्पण और अपनी सरकार उपलब्धियों को गिनाया
मोहम्मद आसिफ
यूपी के अमरोहा में जन विश्वास यात्रा को संबोधित करने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज चल रहा है ओर लोगों को विश्वास दिलाया जनसभा में मौजूद सभी लोगों से 2022 के चुनाव में भाजपा को वोट डालने की अपील की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 43 करोड़ की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
बता दें कि अमरोहा जनपद के हसनपुर में जन विश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा की जन विश्वास यात्रा बृजघाट वह गजरौला होते हुए मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल हसनपुर पहुंची जहां मुख्यमंत्री का संबोधन खत्म होने के बाद मुरादाबाद के लिए जनविश्वास यात्रा रवाना हुई
हसनपुर विधानसभा में सुखदेवी इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जितने दंगाई घूम रहे हैं हमारी सरकार आई तो कानून इनके लिए खतरा बन जायेगा , और अब पांच साल सरकार के पूरा होने जा रहे हैं और हमने विकास के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया , उन्होंने कहा की यहां 2017 के पहले पात्रों को विकास का पैसा नही मिलता था, कहा की अभी दो दिन पहले ही दीवारों से पैसा निकाला गया है और यही पैसा प्रदेश को विकास की और अग्रसर करेगा
कहा की 2017 से पहले कोई प्रदेश में नही आना चाहता था , बाहर लोग यूपी के लोगो को घृणा की निगाह से देखते थे , यहां तुष्टिकरण की राजनीति होती थी और अब यहां दंगा नहीं होता , और कहा की बंद पड़ी चीनी मिलों को हम लोग विकसित करने जा रहे हैं जिसमे अमरोहा की शुगर मिल भी शामिल है, कहा की उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन को पूरे देश में सराहा गया , कहा की सरकार ने मुफ्त उपचार मुफ्त वेक्सीन की वायवाथा की है ,उन्होने वेजसीन ना लगवाने वालो से भी वेक्सीन लगवाने की अपील की, कांवर यात्रा को लेकर बोले की हमने कांवर यात्रा निकलवाई ,
उन्होंने कहा की हमने जी कहा वो करके दिखाया , हमने भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया है और काशी में भी हमने भव्य मंदिर बनवाया है और मथुरा वृंदावन में भी हम लोग जल्द ही शुरू करेंगे।, उन्होंने कहा की सपा की सरकार में चाचा भतीजा वसूली पर निकल जाते थे लेकिन हमने ईमानदारी से भर्ती करवाई मुख्यमंत्री ने करीब 43 करोड़ की 31 परियोजनाओ का लोकार्पण व शिल्यानस किया इस दौरान जनपद के सभी नेतागण मौजूद रहे