Google Map ने शख्स को झाड़ियों में उलझाया, फिर कहा- 'आम के पेड़ पर चढ़ा दो कार'
टेक्नोलॉजी (Technology that makes Life Easy) ने हमारी ज़िंदगी को आसान ज़रूर बनाया है, लेकिन कई बार सॉफ्टवेयर पर पूरी तरह निर्भर होना आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. घाना के शख्स को तो गूगल मैप (Google Maps) ने ऐसा निर्देश दिया कि वो अपना सिर पीटने लग गया. उसने ये वाक्या सोशल मीडिया (Viral on Twitter) पर लोगों के साथ शेयर किया है.
ट्विटर पर एल्फ्रेड (Alfred) नाम के इस यूज़र ने अपनी कहानी जैसे ही लोगों के सामने रखी, तो उन्होंने इससे खुद को भी रिलेट करना शुरू कर दिया. इस शख्स के साथ जो हुआ, वो जानकर आप अगली बार सिर्फ गूगल मैप्स के भरोसे चलना बंद कर देंगे. इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं को शेयर कर रहे हैं.
@CallMeAlfredo नाम के ट्विटर अकाउंट से घाना के एकरा में रहने वाले शख्स ने कहा कि वो जब ड्राइविंग कर रहा था, तो उसे गूगल मैप्स ने झाड़ियों में जाकर खड़ा कर दिया. उसके आगे जो इंस्ट्रक्शन मिला, उसे सुनकर शख्स के होश उड़ गए. दरअसल गूगल मैप्स ने उस शख्स को सामने खड़े आम के पेड़ में गाड़ी ड्राइव करने को कहा था.
Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स को झाड़ियों का रास्ता बताने के बाद गूगल मैप ने बाईं तरफ मुड़ने का इंस्ट्रक्शन दिया, जहां एक आम का पेड़ लगा हुआ था. ये निर्देश सुनकर शख्स कनफ्यूज़ हो गया कि उसे पेड़ के अंदर ड्राइव करना है क्या?
एक यूज़र ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उसके साथ भी ऐसा हो चुका है, जब उसे गूगल मैप ने गांव के आखिर प्वाइंट पर खड़ा करने के बाद आगे जाने का निर्देश दिया था. एक अन्य यूज़र ने बताया कि उसे गूगल मैप ने एक बिल्कुल अनजान रास्ते पर ले जाकर खड़ा कर दिया था. वहीं एक अन्य शख्स ने बताया एक बार उसे गूगल मैप ने झाड़ियों के बीच रास्ता बनाने का निर्देश दे दिया.