Honeymoon को लेकर लड़के ने जताई अपनी अजीब सी चाहत, सुनकर मंगेतर के उड़े होश
हनीमून किसी भी न्यूली मैरिड कपल के लिये बहुत खास लम्हा होता है। ऐसे वक्त में कपल घर-परिवार से दूर एक दूसरे के बहुत करीब आते हैं और ये पल जिदंगी भर के लिये यादगार हो जाता है। लेकिन ब्रिटेन के एक कपल ने अपने हनीमून को लेकर ऐसी चाहत जताई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।
लड़के का कहना है कि वो अपने हनीमून पर साथ में दोस्तों को भी ले जाना चाहता है। हालांकि ये बातें सुनकर उसकी मंगेतर गुस्से से चींख रही चिल्ला रही है। लड़के ने एक सोशल मीडिया पोर्टल पर लिखा कि मैं अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को साथ ले जाना चाहता हूं।' क्या मैं कोई बेवकूफी कर रहा हूं?' सात महीने में मेरी शादी होने वाली है। मैं और मेरी मंगेतर जिस जगह हनीमून पर जा रहे हैं, वो हमेशा से मेरे दोस्तों का ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है। जब मैंने उन्हें बताया कि हम उसी जगह हनीमून पर जा रहे हैं, ये सुनकर उन्हें जलन हो रही है।
मैं चाहता हूं कि अपने हनीमून मैं अपने दोस्तों को भी साथ में ले जाऊं। मेरे दोस्तों को मेरा ये आइडिया बहुत अच्छा लगा। हम सभी को ये जगह बहुत पसंद है लेकिन अफसोस की बात ये है कि हम कभी भी उस जगह पर एक साथ जाने का प्लान नहीं बन पाया।
लेकिन मेरी मंगेतर ये बात सुनकर गुस्सा हो रही है। वो जोर-जोर से चीख रही चिल्ला रही है। मेरी मंगेतर का कहना है कि मेरे अलावा इसको सबकी परवाह है। मेरी मंगेतर ने मुझे गालियां दी। मेरी मंगेतर कह रही है कि हनीमून हम दोनों के बीच होना चाहिये ना कि दोस्तों के साथ फ्रैंडशिप ट्रिप। लड़के ने आगे लिखा है कि शायद मैंने कुछ गलत कर दिया है बिना मंगेतर की सलाह लिये मैंने ये कदम उठा लिया है।
लड़के के इस पोस्ट पर यूजर्स उस पर गुस्सा कर रहे हैं। किसी ने लिखा है, ये तुम्हारा हनीमून है बेवकूफ। तुमसे शादी करने के बाद उसकी जिंदगी खराब होने वाली है।' दूसरे ने लिखा है, एक बार अपनी मंगेतर की जगह खुद को रखकर सोचो। ऐसे ही लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।